दरभंगा: बेनीपुर प्रखंड के आशापुर कटवासा पथ के कुथना चौर में बुधवार को बाढ़ के पानी में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत हो गई. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर काफी मशक्त के बाद पिता के शव को बाहर निकालने में कामयाबी पाई थी. लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण दोनों बेटे की तलाश अधूरी रह गई थी. वहीं, गुरुवार को स्थानीय लोगों ने मृतक के दोनो बेटे प्रिन्स और अंशु के शव को कुथना चौड़ में ढूंढ लिया. प्रशासन की ओर से तीनो शवों का पंचनामा करने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
बाढ़ के पानी में नहाने के क्रम में हुई घटना
बता दें कि जगदीशपुर मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत शिक्षक अनिल कुमार महतो अपने दो बेटों के साथ बुधवार को बाढ़ के पानी में नहाने के लिए कुथना चेोर ईट भट्ठा के पास गए थे. जहां नहाने के दौरान छोटे बच्चे को बचाने में बड़े बेटे के साथ स्वयं भी पानी की तेज धारा में बह गए. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष, अंचल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों के साथ मिलकर छानबीन शुरू की.
प्रशासन की अपील- खतरनाक स्थलों पर न जाएं
जिला प्रशासन ने मृतक अनिल कुमार महतो और उनके बेटे की मौत पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में जोखिम वाले जगहों पर न जाएं. साथ ही अपने परिजनों को भी जाने से रोकें. सभी जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि बाढ़ को लेकर वे अपने-अपने क्षेत्र में सूचना दे दें.