ETV Bharat / state

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा- कांग्रेस मेरी मां है और मां का सौदा नहीं कर सकता - akash singh

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि निखिल कुमार मेरे पिता समान हैं और उनका टिकट कटना काफी दुखद है. लेकिन बड़ी लड़ाई के लिए कांग्रेस ने बड़ी कुर्बानियां दी है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी सफाई
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 8:29 PM IST

पटनाः बिहार कांग्रेस में मची उथल-पुथल के बीच प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने मान लिया है कि टिकट बंटवारे में उनसे गलती हुई है. गुरुवार को सदाकत आश्रम में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने उपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह बिल्कुल निराधार है.

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि टिकट बेचने का आरोप बिल्कुल गलत है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अपनी मां बताते हुए कहा कि टिकट बांटने में गलतियां हो सकती हैं लेकिन वे अपनी मां से धोखा नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि निखिल कुमार मेरे पिता समान हैं और उनका टिकट कटना काफी दुखद है. लेकिन बड़ी लड़ाई के लिए कांग्रेस ने बड़ी कुर्बानियां दी है.

पार्टी की परेशानी
गोहिल ने यह भी कहा कि गठबंधन को कायम रखने के लिए कांग्रेस पर कई तरह के दबाव थे. जिस तरह से राजद 27 से घटकर 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है उसी तरह कांग्रेस भी 12 सीटों से घटकर 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

शक्ति सिंह गोहिल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कार्यकर्ताओं से करेंगे बात
उन्होंने कहा कि पार्टी की जरूरत थी इसलिए निखिल कुमार के अलावा बाकी उम्मीदवारों को टिकट मिलना चाहिए था. निखिल कुमार के समर्थकों द्वारा किए जा रहे हंगामे पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को कोई नाराजगी होगी तो वे पार्टी से ही इसकी शिकायत करेंगे. उनसे बातचीत की जाएगी और आलाकमान तक भी उनकी बातें पहुंचायी जाएंगी.

याद दिलाई घोषणा
कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल सदाकत आश्रम में कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र पर कहा कि यूपीए 1 और यूपीए 2 की सरकार में कांग्रेस ने अपने किए तमाम वादों को पूरा किया था. इस बार के घोषणापत्र में भी किए गए वादों को कांग्रेस पूरा करेगी इसके लिए आम जनता से लेकर अर्थशास्त्री तक के सुझाव लिए जा चुके हैं.

पटनाः बिहार कांग्रेस में मची उथल-पुथल के बीच प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने मान लिया है कि टिकट बंटवारे में उनसे गलती हुई है. गुरुवार को सदाकत आश्रम में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने उपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह बिल्कुल निराधार है.

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि टिकट बेचने का आरोप बिल्कुल गलत है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अपनी मां बताते हुए कहा कि टिकट बांटने में गलतियां हो सकती हैं लेकिन वे अपनी मां से धोखा नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि निखिल कुमार मेरे पिता समान हैं और उनका टिकट कटना काफी दुखद है. लेकिन बड़ी लड़ाई के लिए कांग्रेस ने बड़ी कुर्बानियां दी है.

पार्टी की परेशानी
गोहिल ने यह भी कहा कि गठबंधन को कायम रखने के लिए कांग्रेस पर कई तरह के दबाव थे. जिस तरह से राजद 27 से घटकर 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है उसी तरह कांग्रेस भी 12 सीटों से घटकर 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

शक्ति सिंह गोहिल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कार्यकर्ताओं से करेंगे बात
उन्होंने कहा कि पार्टी की जरूरत थी इसलिए निखिल कुमार के अलावा बाकी उम्मीदवारों को टिकट मिलना चाहिए था. निखिल कुमार के समर्थकों द्वारा किए जा रहे हंगामे पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को कोई नाराजगी होगी तो वे पार्टी से ही इसकी शिकायत करेंगे. उनसे बातचीत की जाएगी और आलाकमान तक भी उनकी बातें पहुंचायी जाएंगी.

याद दिलाई घोषणा
कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल सदाकत आश्रम में कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र पर कहा कि यूपीए 1 और यूपीए 2 की सरकार में कांग्रेस ने अपने किए तमाम वादों को पूरा किया था. इस बार के घोषणापत्र में भी किए गए वादों को कांग्रेस पूरा करेगी इसके लिए आम जनता से लेकर अर्थशास्त्री तक के सुझाव लिए जा चुके हैं.

Intro:कांग्रेस के सीट शेयरिंग और उम्मीदवार चयन में हुई है गलतियां। यह बड़ा बयान बिहार प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने दी । उन्होंने कहा कि जहां तक टिकट बेचने का सवाल है । यह आरोप बिल्कुल निराधार है । उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अपनी मां बताते हुए कहा कि टिकट बांटने में गलतियां मिली हो सकती है लेकिन बेचने का कहीं कोई सवाल ही नहीं। उन्होंने यह भी शारीरिक तौर पर कहा कि 2 लोगों ने टिकट खरीदने के लिए उनसे संपर्क चलो किया था लेकिन उनका नाम पैनल में डाला ही नहीं गया।

गोयल ने यह भी कहा कि गठबंधन को कायम रखने के लिए कांग्रेस को पर कई तरह के दबाव थे। या गठबंधन मजबूरी में देश हित के लिए किया गया है।


Body:आज सदाकत आश्रम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने यह बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि निखिल कुमार मेरे पिता तुल्य हैं और उनका टिकट कटना काफी दुखद है। लेकिन बड़ी लड़ाई के लिए कांग्रेस ने बड़ी कुर्बानियां दी है। गोयल ने कहा कि जिस तरह से राजद 27 से घटकर 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है उसी तरह कांग्रेस भी 12 सीटों से घटकर 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

उन्होंने कहा कि निखिल कुमार के अलावा कई उम्मीदवार को टिकट मिलना चाहिए था । उन्होंने कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह को रालोसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर सहमति दिखाई। उन्होंने कहा यह उम्मीदवार और उस पार्टी का अंदरूनी मामला है । इससे बिहार कांग्रेस कमेटी को कोई परेशानी नहीं है लेकिन यह बात मैं पार्टी आलाकमान तक जरूर पहुंचाऊंगा।


Conclusion:कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल सदाकत आश्रम में कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र पर कहा कि यूपीए 1 और यूपीए 2 की सरकार में कांग्रेस ने अपने किए तमाम वादों को पूरा किया था। इस बार के घोषणापत्र में भी किए गए वादों को कांग्रेस पूरा करेगी इसके लिए आम जनता से लेकर अर्थशास्त्री तक के सुझाव लिए जा चुके है।

गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन को कायम रखने में कांग्रेस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। जब से कांग्रेस को 9 सीटें मिली है । तब से पार्टी के भीतर काफी गतिरोध चल रहा है सवाल यह है कि आखिर कांग्रेस इस गतिरोध से क्या उबर पायेगी?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.