पटना: लोकसभा चुनाव में विपक्ष को मिली करारी हार के बाद पहले कांग्रेस ने अपने प्रवक्ताओं को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जाने से मना किया है. सोमवार को राजद ने भी यही घोषणा की. ऐसे में बीजेपी नेता और सूबे के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि यह देश की जनता की ओर से नकारे जाने का नतीजा है.
'हार से RJD है हताश'
मंगलवार को राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बड़ी-बड़ी बातें करने वाली राजद बिहार में अपना खाता भी नहीं खोल पायी. अपनी हार से पार्टी पूरी तरह से हताश हो गई है.
'जनता पूरी तरह से नकार चुकी है कांग्रेस और RJD को'
कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और राजद को जनता पूरी तरह से नकार चुकी है. आरजेडी के नेता अब क्या मुंह लेकर जनता के बीच जाएंगे. इसलिए पार्टी ने यह फरमान जारी कर दिया है कि उनका कोई नेता टीवी पर अपना पक्ष नहीं रखेगा.