ETV Bharat / state

खुद को नेशनल पार्टी बनाने में जोरशोर से जुटी JDU, जारी किया सांगठनिक चुनाव शिड्यूल - nitish kumar

जेडीयू ने सांगठनिक चुनाव का जो शिड्यूल जारी किया है, उसमें 5 जुलाई तक सदस्यता अभियान चलेगा. इसके तहत पूरे देश में 50 लाख से अधिक सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

जेडीयू
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 9:50 PM IST

Updated : Jun 30, 2019, 11:36 PM IST

पटना: राष्ट्रीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद से जेडीयू खुद को नेशनल पार्टी बनाने की कोशिश में जुट गई है. इस साल जेडीयू के संगठन का चुनाव होना है. इसके लिए पार्टी ने अनिल हेगड़े को राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी बनाया है. पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि नीतीश कुमार के शराबबंदी जैसे अभियान से जेडीयू पूरे देश में लोगों की पसंद बनेगी.

50 लाख सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य
जेडीयू ने सांगठनिक चुनाव का जो शिड्यूल जारी किया है, उसमें 5 जुलाई तक सदस्यता अभियान चलेगा. इसके तहत पूरे देश में 50 लाख से अधिक सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. 20 अक्टूबर तक चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसके बाद 19 और 20 अक्टूबर को नेशनल काउंसिल की बैठक होगी.

patna
जेडीयू कार्यालय

संगठन चुनाव के शिड्यूल:

तारीख

कार्यक्रम
8 जून सदस्यता महाअभियान की शुरुआत
5 जुलाई प्राथमिक और सक्रिय सदस्य बनाने की अंतिम तारीख
4 सितंबर प्राथमिक कमेटी और ब्लॉक सदस्यों के चुनाव की अंतिम तारीख
15 सितंबर के पहले जिला और राज्य काउंसिल के सदस्यों का चुनाव
20 सितंबर के पहले राज्य अध्यक्ष, राज्य कार्यकारिणी और राष्ट्रीय काउंसिल के सदस्यों का चुनाव
27 सितंबर राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की अधिसूचना होगी जारी
4 अक्टूबर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के नामांकन की अंतिम तारीख
13 अक्टूबर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान

निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जा सकते है नीतीश
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. ऐसी चर्चा है कि अगले तीन साल के लिए नीतीश कुमार को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा. ऐसे में निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना तय है.

58% लोगों के पंसद हैं नीतीश कुमार
पार्टी के वरिष्ठ नेता और उद्योग मंत्री श्याम रजक के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर एक सर्वे हुआ है, जिसमें नीतीश कुमार 58% लोगों के पसंद हैं.आने वाले समय में नीतीश कुमार की लोकप्रियता से पार्टी को लाभ मिलेगा.

patna
पार्टी बैठक

नीतीश सरकार के कामों को पसंद करती है जनता
वहीं, पार्टी के प्रवक्ता सुहेली मेहता का कहना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो काम हो रहे हैं, उसे जनता द्वारा पसंद किया जा रहा है. लोग सीएम नीतीश को पसंद कर रहे हैं.

लोकसभा चुनाव में हासिल हुई थी शानदार जीत
गौरतलब है कि जेडीयू ने लोकसभा चुनाव में बिहार में 17 में से 16 सीटों पर शानदार जीत हासिल की थी. साथ ही अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव में भी 15 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें से 7 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. पार्टी उससे भी उत्साहित है.

नेताओं का बयान

चार राज्यों में अकेले चुनाव लड़ेगी JDU
नागालैंड में भी बीजेपी के साथ सरकार है तो वहीं आने वाले समय में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी अकेले चुनाव लड़ने जा रही है. जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इस पर सहमति बन चुकी है. यह चार राज्य हैं दिल्ली, झारखंड, हरियाणा और जम्मू कश्मीर.

राष्ट्रीय पार्टी बनने की कोशिश तेज
झारखंड के लिए तो नीतीश कुमार ने दिल्ली में नेताओं के साथ बैठक भी की है. इससे पहले भी पार्टी कर्नाटक, गुजरात, यूपी और दिल्ली में चुनाव लड़ चुकी है. लेकिन इन राज्यों में खाता भी नहीं खुला और अधिकांश उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हो गई. ऐसे में पार्टी ने फिर से अपने विस्तार की रूपरेखा तैयार की है और राष्ट्रीय पार्टी बनने की कोशिश तेज कर दी है.

पटना: राष्ट्रीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद से जेडीयू खुद को नेशनल पार्टी बनाने की कोशिश में जुट गई है. इस साल जेडीयू के संगठन का चुनाव होना है. इसके लिए पार्टी ने अनिल हेगड़े को राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी बनाया है. पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि नीतीश कुमार के शराबबंदी जैसे अभियान से जेडीयू पूरे देश में लोगों की पसंद बनेगी.

50 लाख सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य
जेडीयू ने सांगठनिक चुनाव का जो शिड्यूल जारी किया है, उसमें 5 जुलाई तक सदस्यता अभियान चलेगा. इसके तहत पूरे देश में 50 लाख से अधिक सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. 20 अक्टूबर तक चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसके बाद 19 और 20 अक्टूबर को नेशनल काउंसिल की बैठक होगी.

patna
जेडीयू कार्यालय

संगठन चुनाव के शिड्यूल:

तारीख

कार्यक्रम
8 जून सदस्यता महाअभियान की शुरुआत
5 जुलाई प्राथमिक और सक्रिय सदस्य बनाने की अंतिम तारीख
4 सितंबर प्राथमिक कमेटी और ब्लॉक सदस्यों के चुनाव की अंतिम तारीख
15 सितंबर के पहले जिला और राज्य काउंसिल के सदस्यों का चुनाव
20 सितंबर के पहले राज्य अध्यक्ष, राज्य कार्यकारिणी और राष्ट्रीय काउंसिल के सदस्यों का चुनाव
27 सितंबर राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की अधिसूचना होगी जारी
4 अक्टूबर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के नामांकन की अंतिम तारीख
13 अक्टूबर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान

निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जा सकते है नीतीश
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. ऐसी चर्चा है कि अगले तीन साल के लिए नीतीश कुमार को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा. ऐसे में निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना तय है.

58% लोगों के पंसद हैं नीतीश कुमार
पार्टी के वरिष्ठ नेता और उद्योग मंत्री श्याम रजक के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर एक सर्वे हुआ है, जिसमें नीतीश कुमार 58% लोगों के पसंद हैं.आने वाले समय में नीतीश कुमार की लोकप्रियता से पार्टी को लाभ मिलेगा.

patna
पार्टी बैठक

नीतीश सरकार के कामों को पसंद करती है जनता
वहीं, पार्टी के प्रवक्ता सुहेली मेहता का कहना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो काम हो रहे हैं, उसे जनता द्वारा पसंद किया जा रहा है. लोग सीएम नीतीश को पसंद कर रहे हैं.

लोकसभा चुनाव में हासिल हुई थी शानदार जीत
गौरतलब है कि जेडीयू ने लोकसभा चुनाव में बिहार में 17 में से 16 सीटों पर शानदार जीत हासिल की थी. साथ ही अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव में भी 15 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें से 7 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. पार्टी उससे भी उत्साहित है.

नेताओं का बयान

चार राज्यों में अकेले चुनाव लड़ेगी JDU
नागालैंड में भी बीजेपी के साथ सरकार है तो वहीं आने वाले समय में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी अकेले चुनाव लड़ने जा रही है. जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इस पर सहमति बन चुकी है. यह चार राज्य हैं दिल्ली, झारखंड, हरियाणा और जम्मू कश्मीर.

राष्ट्रीय पार्टी बनने की कोशिश तेज
झारखंड के लिए तो नीतीश कुमार ने दिल्ली में नेताओं के साथ बैठक भी की है. इससे पहले भी पार्टी कर्नाटक, गुजरात, यूपी और दिल्ली में चुनाव लड़ चुकी है. लेकिन इन राज्यों में खाता भी नहीं खुला और अधिकांश उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हो गई. ऐसे में पार्टी ने फिर से अपने विस्तार की रूपरेखा तैयार की है और राष्ट्रीय पार्टी बनने की कोशिश तेज कर दी है.

Intro:पटना-- राष्ट्रीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद जदयू ने राष्ट्रीय पार्टी बनने की कोशिश तेज कर दी है और इसी को लेकर पार्टी जहां पूरे देश में सदस्यता अभियान चला रही है तो आने वाले चार राज्यों के चुनाव में भी अपना दमखम दिखाएगी जिसमें झारखंड भी एक है। इस साल जदयू के संगठन का चुनाव भी होना है ।जदयू ने सांगठनिक चुनाव का जो शिड्यूल जारी किया है उसमें जहां सदस्यता अभियान 5 जुलाई तक चलेगा तो संगठन के चुनाव की पूरी प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक हो जाएगी 19 और 20 अक्टूबर को नेशनल काउंसिल की बैठक होगी जिसमें खुला अधिवेशन भी होगा । संगठन चुनाव के लिए पार्टी ने अनिल हेगडे को राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी बनाया है। पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि नीतीश कुमार के शराबबंदी जैसे अभियान से जदयू पूरे देश में लोगों की पसंद बनेगी।
पेश है खास रिपोर्ट--


Body:जदयू संगठन चुनाव के शिड्यूल के अनुसार 5 जुलाई को प्राथमिक और सक्रिय सदस्य बनाने की अंतिम तारीख होगी नीतीश कुमार ने 8 जून को सदस्यता महाअभियान की शुरुआत की थी । इसके बाद प्राथमिक कमेटी और ब्लॉक सदस्यों के चुनाव के अंतिम तिथि 4 सितंबर होगी। 15 सितंबर के पहले जदयू जिला अध्यक्ष, जिला तथा राज्य काउंसिल के सदस्यों का चुनाव करा लेगा जबकि 20 सितंबर के पहले राज्य अध्यक्ष राज्य कार्यकारिणी और राष्ट्रीय काउंसिल के सदस्यों का चुनाव संपन्न हो जाएगा। इसके बाद 27 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के नामांकन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर रखा गया है और यदि जरूरी हुआ तो 13 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान भी होगा फिर मतों की गिनती और परिणाम की घोषणा की जाएगी ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और ऐसी चर्चा है कि अगले 3 साल के लिए नीतीश कुमार को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा ऐसे में निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना तय है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता और उद्योग मंत्री श्याम रजक का तो यह भी दावा है कि राष्ट्रीय स्तर पर एक सर्वे हुआ है उसमें नीतीश कुमार 58% लोगों के पसंदीदा हैं नीतीश कुमार की लोकप्रियता का पार्टी को आने वाले समय में लाभ मिलेगा।
वहीं पार्टी के प्रवक्ता सुहेली मेहता का कहना है नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो काम हो रहे हैं चाहे वह विकास कार्य की बात करें या फिर शराबबंदी दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसे सामाजिक अभियान चलाने की बात हो पूरे देश में पसंद किया जा रहा है और उसका पार्टी के विस्तार और चुनाव में लाभ मिलेगा।
बाइट्स--- श्याम रजक, उद्योग मंत्री
सुहेली मेहता प्रवक्ता जदयू


Conclusion:जदयू के जारी शेड्यूल के अनुसार 19 और 20 अक्टूबर को नेशनल काउंसिल की बैठक बुलाई गई है अंतिम दिन खुला अधिवेशन भी होगा और इसी दिन संगठन के चुनाव की समाप्ति की घोषणा भी होगी।
जदयू ने 5 जुलाई तक सदस्यता महाअभियान के तहत पूरे देश में 50 लाख से अधिक सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। जदयू हाल के लोकसभा चुनाव में बिहार में 17 में से 16 सीटों पर शानदार जीत हासिल की है साथ ही अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव में भी 15 सीटों पर चुनाव लड़ी थी जिसमें से 7 सीटों पर जीत हासिल हुई पार्टी उससे भी उत्साहित है नागालैंड में बीजेपी के साथ सरकार है तो वही आने वाले समय में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी अकेले चुनाव लड़ने जा रही है जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इस पर सहमति बन चुकी है यह चार राज्य हैं दिल्ली झारखंड हरियाणा और जम्मू कश्मीर। झारखंड के लिए तो नीतीश कुमार ने दिल्ली में झारखंड के नेताओं के साथ बैठक भी की है।
ऐसे पार्टी पहले भी कई राज्यों में चुनाव लड़ चुकी है कर्नाटक में, गुजरात में , यूपी में और दिल्ली में भी लेकिन इन राज्यों में खाता भी नहीं खुला और अधिकांश उम्मीदवारों की जमानत जप्त हो गई ऐसे में पार्टी ने फिर से अपने विस्तार की रूपरेखा तैयार की है और राष्ट्रीय पार्टी बनने की कोशिश तेज कर दी है।
अविनाश, पटना।
Last Updated : Jun 30, 2019, 11:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.