पटना: बिहार सरकार ने मिड डे मील के तहत दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए नया कदम उठाया है. इसके तहत सरकार स्वादिष्ट भोजन देने वाले स्कूलों को पुरस्कृत करेगी. इसकी शुरूआत जुलाई महीने से की जाएगी.
1 से 8वीं तक के बच्चों को मिलता है भोजन
बता दें कि मिड डे मील योजना के तहत देशभर में पहली से आठवीं तक के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दोपहर का खाना दिया जाता है. सरकार ने यह कदम ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कूलों से जोड़ने के लिए उठाया है.
12वीं तक विस्तार करने की तैयारी
पिछले कुछ सालों में इसके अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं. इसके बाद से सरकार अब इस स्कीम को 12वीं तक पढ़ने वाले बच्चों के लिए विस्तार करने की तैयारी में है. इसके पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य सभी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ बेहतर भोजन भी उपलब्ध कराना है.
बेहतर भोजन देने वालों स्कूलों को मिलेगा ईनाम
सरकार मिड डे मील की गुणवत्ता को और अधिक बढ़ाने के लिए स्कूलों के बीच प्रतिस्पर्धा कराने जा रही है. इसके तहत स्कूलों में बने भोजन के स्वाद के हिसाब से उसे इनाम दिया जायेगा. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुताबिक यह पूरी कवायद स्कूलों में बच्चों को बेहतर और स्वादिष्ट भोजन मुहैया कराने के लिए की जा रही है.