पटना: सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक की. इसमें सरकार ने सड़कों के मेंटेनेंस को बेहतर बनाने के लिए नई नीति बनाई. साथ ही स्टेट हाईवे और मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड को लेकर भी कई अहम निर्णय लिए.
7 साल तक संवेदक ही करेंगे मेंटेनेंस
इस बावत प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि अब राज्य में पथ निर्माण के तहत स्टेट हाईवे और मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड को लेकर 13 हजार किलोमीटर रोड को 7 साल तक संवेदक ही मेंटेनेंस का काम करेंगे.
रोड खराब होने पर तुरंत हो मेंटेनेंस
सीएम नीतीश ने समीक्षा बैठक में यह सलाह दी है कि 7 साल के अंदर कोई भी रोड खराब होती है तो तुरंत उसका मेंटेनेंस कराया जाए. साथ ही मुख्यमंत्री ने सड़कों की मरम्मती को लेकर कई तरह के निर्णय भी लिए. सड़क यात्रा करने वाले लोगों की दुर्घटना को लेकर सड़क एंबुलेंस की भी व्यवस्था करने का निर्णय लिया है ताकि उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया जा सके.
17 हजार किमी. की सड़कों का सेक्शन करना बाकी
ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक में ग्रामीण सड़कों का निर्माण के साथ मेंटेनेंस कैसे हो इसको लेकर मुख्यमंत्री ने समीक्षा की. 1 लाख 24 हजार लंबाई की सड़कें बनानी है उसमें से 90 हजार 400 किलोमीटर तक सड़के बनाई जा चुकी हैं और 17 हजार किमी. की सड़कें ऐसी हैं जिसका सेक्शन करना बाकी है
मेंटेनेंस बेहतर करने के लिए सरकार ने बनाई नई नीति
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा कि काम को और तेजी से आगे बढ़ाया जाए सभी सड़कों की मॉनिटरिंग की जा रही है. 34000 किलोमीटर सड़क का मेंटेनेंस बेहतर नहीं है, लेकिन अब सरकार ने नई नीति बनाई है. इसके तहत अब संवेदक के माध्यम से मेंटेनेंस का काम पूरा कर लिया जाएगा. अक्टूबर-नवंबर तक सभी सड़कों का मेंटेनेंस और मरम्मती के लिए भी सरकार के तरफ से निर्देश जारी कर दिए गए हैं.