ETV Bharat / state

ये क्या! दामाद के छोटे भाई ने ससुर का हाथ काटकर किया अलग - Elderly injured in land dispute in Buxar

जमीन विवाद सुलझाने पहुंचे ससुर को दमाद के छोटे भाई ने तलावर से वार कर घायल कर दिया. घायल बुजुर्ग की हालत नाजुक बनी हुई है. घायल बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद बनारस रेफर कर दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

बक्सर
बक्सर
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 5:44 PM IST

बक्सर: मुसफ्फिल थाना क्षेत्र के छोटकी कुल्हड़िया गांव में परिवारिक विवाद को सुलझाने पहुंचे ससुर को दामाद के छोटे भाई ने तलावर से वार कर घायल कर दिया. इस घटना में बुजुर्ग का हाथ शरीर से अलग हो गया. जिसके बाद वह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से घायल रामाश्रय यादव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बनारस रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें: बक्सर: व्यवसायी की हत्या से गुस्साये लोगों का हंगामा, बाइक को किया आग के हवाले

क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार छोटकी कुल्हड़िया के रहने वाले शिवनाथ यादव के बेटों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. बेटी के ससुराल में चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए औद्योगिक थाना क्षेत्र के बसवली गांव के रहने वाले रामाश्रय यादव अपने बेटी के ससुराल छोटकी कुल्हड़िया में आए हुए थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दामाद के छोटे भाई से बकझक होने लगी, बात इतनी बढ़ गई कि दामाद के छोटे भाई जयप्रकश यादव ने तलावर से हमला कर बुजुर्ग के एक हाथ को काटकर शरीर से अलग कर दिया. इस घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.

जमीन पर गिरकर दर्द से कराह रहे बुजुर्ग को परिजनों और ग्रामीणों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकिस्कों ने बनारस रेफर कर दिया. जहां घायल रामाश्रय की हालत नाजुक बनी हुई है.

क्या कहते हैं अधिकारी
इस घटना की जानकारी देते हुए मुसफ्फिल थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घायल को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बनारस रेफर कर दिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बक्सर: मुसफ्फिल थाना क्षेत्र के छोटकी कुल्हड़िया गांव में परिवारिक विवाद को सुलझाने पहुंचे ससुर को दामाद के छोटे भाई ने तलावर से वार कर घायल कर दिया. इस घटना में बुजुर्ग का हाथ शरीर से अलग हो गया. जिसके बाद वह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से घायल रामाश्रय यादव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बनारस रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें: बक्सर: व्यवसायी की हत्या से गुस्साये लोगों का हंगामा, बाइक को किया आग के हवाले

क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार छोटकी कुल्हड़िया के रहने वाले शिवनाथ यादव के बेटों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. बेटी के ससुराल में चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए औद्योगिक थाना क्षेत्र के बसवली गांव के रहने वाले रामाश्रय यादव अपने बेटी के ससुराल छोटकी कुल्हड़िया में आए हुए थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दामाद के छोटे भाई से बकझक होने लगी, बात इतनी बढ़ गई कि दामाद के छोटे भाई जयप्रकश यादव ने तलावर से हमला कर बुजुर्ग के एक हाथ को काटकर शरीर से अलग कर दिया. इस घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.

जमीन पर गिरकर दर्द से कराह रहे बुजुर्ग को परिजनों और ग्रामीणों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकिस्कों ने बनारस रेफर कर दिया. जहां घायल रामाश्रय की हालत नाजुक बनी हुई है.

क्या कहते हैं अधिकारी
इस घटना की जानकारी देते हुए मुसफ्फिल थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घायल को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बनारस रेफर कर दिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: होली में अपराधियों का तांडव, व्हीलचेयर पर जा रहे दिव्यांग बिजली मिस्त्री की पीट-पीटकर हत्या

यह भी पढ़ें: बक्सर: खेत में सोये किसान की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.