बक्सर: जिले के इटाढ़ी से बीते दिनों एक लड़की को अगवा कर राजस्थान में बेचने का मामला सामन आया था. हालांकि इस मामले में पुलिस ने लड़की की सकुशल बरामदगी कर परिजनों को सौंप दिया है. शनिवार को पुलिस की इस कार्रवाई से प्रसन्न होकर महिलाएं इस कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिसकर्मियों और पुलिस अधीक्षक को सम्मानित करने के लिए एसपी ऑफिस पहुंची. इस दौरान महिलाओं ने पुलिस की कार्यशैली से संतुष्ट होकर पुलिस कर्मियों को बुके देकर सम्मानित किया.
'महिलाओं ने पुलिस प्रशासन का किया धन्यवाद
वहीं, इस दौरान महिलाओं का नेतृत्व कर रही समाजसेवी श्वेता पाठक ने कहा कि लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस ने जिस तरह से तत्परता दिखाई है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है. उन्होंने कहा कि इटाढ़ी थानाध्यक्ष के प्रयास से ही राजस्थान में बेची गई किशोरी की बरामदगी हो सकी है.
'एसपी की भूमिका रही अत्यंत सराहनीय'
बता दें कि इस मामले में जिले के पुलिस कप्तान की भूमिका भी अत्यंत सराहनीय रही है. पुलिस की इस सफलता पर महिलाओं में काफी खुशी है. ऐसे में कहा जा सकता है कि आज का यह नजारा एक बानगी है पब्लिक फ्रेंडली पुलिस का. उम्मीद है कि पब्लिक और पुलिस के बीच का यह रिश्ता आगे और मजबूत होकर समाज की बेहतरी के लिए कार्य करेगा.