ETV Bharat / state

बक्सर में वार्ड पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या, लव मैरिज के चलते मर्डर - Ward Parshad Brother Shot Dead IN Buxar

बक्सर में वार्ड पार्षद के भाई को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या (Ward Parshad Brother Shot Dead IN Buxar) कर दी. वह शेविंग कराने सैलून गया था. तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने एक आरोपी को 16 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर....

बक्सर में वार्ड पार्षद के भाई की हत्या
बक्सर में वार्ड पार्षद के भाई की हत्या
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 11:10 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में अपराध (Crime In Buxar) के मामले बढ़ गए हैं. अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि सरेआम हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 का है. जहां अपराधियो ने पार्षद सोनू राय के भाई मोनू राय की गोली मारकर हत्या कर (Murder In Buxar) दी है. बताया जा रहा है कि मृतक का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. ऐसे में पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: अररिया में व्यवसायी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या

हत्या को लेकर कई अफवाह : स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मोनू राय ने दो-तीन वर्ष पूर्व डुमरांव के ही रहने वाली युवती से प्रेम विवाह कर लिया था. प्रेम विवाह के बाद उसके ससुराल वालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. साथ ही मृतक को कई बार धमकी भी दी गई थी. ऐसे में संदेह जताया जा रहा है कि प्रेम विवाह के कारण बदले की भावना से यह हत्या को अंजाम दिया गया है. इस बीच पुलिस ने मामले कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 16 जिंदा कारतूस मिला है.


"पुराने विवाद के कारण इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. इस हत्या में प्रयुक्त हथियार और 16 कारतूस के साथ एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के इतिहास को खंगालने के साथ ही साथ पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द ही पूरे मामले की खुलासा किया जाएगा. मृतक का आपराधिक इतिहास है या नहीं उसके बारे में भी जानकारी एकत्रित किया जा रहा है" -नीरज कुमार सिंह, बक्सर एसपी

सेविंग के दौरान हत्या को अंजाम: पुलिस के अनुसार मृतक डुमराँव शहर के रेलवे स्टेशन के पास शहीद पार्क के पीछे एक सैलून में सेविंग करा रहा था. उसी दौरान बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मृतक के आपराधिक रिकार्ड को खंगाल रही है. इसके अलावा गिरफ्तार आरोपी से भी पूछताछ चल रही है. वहीं हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला सेंसेटिव होने के कारण भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. मृतक के परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है. फिलहाल मामले की जाचं चल रही है.

ये भी पढ़ें: पटना सिटी में युवक की चाकू गोदकर हत्या

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बक्सर: बिहार के बक्सर में अपराध (Crime In Buxar) के मामले बढ़ गए हैं. अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि सरेआम हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 का है. जहां अपराधियो ने पार्षद सोनू राय के भाई मोनू राय की गोली मारकर हत्या कर (Murder In Buxar) दी है. बताया जा रहा है कि मृतक का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. ऐसे में पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: अररिया में व्यवसायी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या

हत्या को लेकर कई अफवाह : स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मोनू राय ने दो-तीन वर्ष पूर्व डुमरांव के ही रहने वाली युवती से प्रेम विवाह कर लिया था. प्रेम विवाह के बाद उसके ससुराल वालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. साथ ही मृतक को कई बार धमकी भी दी गई थी. ऐसे में संदेह जताया जा रहा है कि प्रेम विवाह के कारण बदले की भावना से यह हत्या को अंजाम दिया गया है. इस बीच पुलिस ने मामले कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 16 जिंदा कारतूस मिला है.


"पुराने विवाद के कारण इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. इस हत्या में प्रयुक्त हथियार और 16 कारतूस के साथ एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के इतिहास को खंगालने के साथ ही साथ पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द ही पूरे मामले की खुलासा किया जाएगा. मृतक का आपराधिक इतिहास है या नहीं उसके बारे में भी जानकारी एकत्रित किया जा रहा है" -नीरज कुमार सिंह, बक्सर एसपी

सेविंग के दौरान हत्या को अंजाम: पुलिस के अनुसार मृतक डुमराँव शहर के रेलवे स्टेशन के पास शहीद पार्क के पीछे एक सैलून में सेविंग करा रहा था. उसी दौरान बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मृतक के आपराधिक रिकार्ड को खंगाल रही है. इसके अलावा गिरफ्तार आरोपी से भी पूछताछ चल रही है. वहीं हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला सेंसेटिव होने के कारण भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. मृतक के परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है. फिलहाल मामले की जाचं चल रही है.

ये भी पढ़ें: पटना सिटी में युवक की चाकू गोदकर हत्या

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.