बक्सरः जिला में जहां कल तक लोग सूखे की मार झेल रहे थे वहीं, अब मुसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण कई गांव चारों तरफ से पानी से घिर गए हैं. देर रात से हो रही बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है. लोग इस बारिश को अब आफत की बारिश कह रहे हैं.
फसल हो रही बर्बाद
बता दें कि जुलाई 2018 से ही सूखे की मार झेल रहे लोग अब बारिश से परेशान हैं. पिछले 14 घंटे से हो रही मुसलाधार बारिश के पानी में दर्जनों गांव डूब गए हैं. जिससे पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कुदरत ने बारिश के रूप में ऐसा कहर बरपाया है कि खेतों में लगी सैकड़ों एकड़ की फसल पानी में डूब गई है. ग्रामीण इस बारिश से काफी चिंतित दिखाई दे रहें हैं.
ग्रामीणों की बढ़ी चिंता
वहीं, इस पानी से अपने फसलों को बचाने में लगे किसानों ने बताया कि कल तक सूखा के कारण हम सब काफी परेशान थे. लेकिन देर रात से हो रही बारिश ने तो कहर ही बरपा दिया है. पूरे गांव को पानी ने घेर रखा है. जिसके कारण गांव से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. जिले के लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि अगर अब भी बारिश नहीं रुकी तो बाढ़ की तबाही फिर झेलनी पड़ेगी.