बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहारवासियों और देशवासियों को लोक आस्था के महापर्व छठ की बधाई दी. मंत्री ने कहा कि हमारे देश के अलावा विदेश में रहने वाले बिहार के निवासी भी हर्षोल्लास के साथ छठ पर्व मनाते हैं. अश्विनी चौबे ने सभी को शुभकामनाएं दी.
भगवान सूर्य से की खुशहाली की प्रार्थना
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने छठ व्रतियों को बधाई देते हुए कहा कि दूसरे प्रांतों के लोग भी इस पर्व को बड़े श्रद्धा के साथ मनाने लगे हैं. इस पर्व में अद्भुत अनुशासन देखने को मिलता है. केंद्रीय मंत्री ने भगवान सूर्य से देश और प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की.
4 दिवसीय बिहार यात्रा पर केंद्रीय मंत्री
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे 4 दिवसीय बिहार यात्रा पर निकले हुए हैं. इस दौरान 1 नवंबर को वह पटना पहुंच रहे हैं. वहीं, 2 नवंबर को वह अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर के विधानसभा क्षेत्र दिनारा और रामगढ़ का दौरा करेंगे. इस दौरान वह छठ व्रतियों से आशीर्वाद लेंगे. विदेशी दौरे के बाद अश्विनी चौबे का यह पहला क्षेत्रीय आगमन है.