बक्सर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधर और जदयू संसदीय बोर्ड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और आएलजेडी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बयान दिया था. मुख्यमंत्री के इस बयान पर बीजेपी सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने पलटवार किया है. बक्सर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कौन भगौड़ा है और कौन पलटू राम है, यह देश देख रहा है. वे तो हमेशा पलटते रहते हैं, वे पलटू राम हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics : 'भ्रष्टाचारियों को कोई नहीं बचा रहा', नीतीश कुमार का PM मोदी पर पलटवार
अश्विनी चौबे का नीतीश पर हमला: इतना ही नहीं पीएम वाले बयान पर अश्विनी चौबे ने कहा कि पीएम का नाम ही काम है. उनसे किसी की बराबरी की बात हो ही नहीं सकती है. केंद्रीय मंत्री ने यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार को अब काम करने की नहीं संन्यास की जरूरत है. उनका भविष्य अंधकारमय हो चुका है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा और सम्राट चौधरी पर बयान देते हुए कहा था कि कभी इस पार्टी, कभी उस पार्टी में रहने वाले लोग आज कहां हैं, सब देख रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि हमलोग काम करते हैं, प्रचार नहीं करते है.
"अरे जो पलटू राम है, वो दूसरे को भगोड़ा कहता है. ये पलटू राम स्वयं पलटने वाला, ये दूसरे को भगोड़ा क्या कहेंगे. ये तो भगोड़ा अपने आप में सिद्ध करेगा की कौन भगोड़ा है. ये पलटू राम हैं, ये पलटते रहते हैं, कभी इधर-कभी उधर. अरे भाई पलटू राम अब आपको काम करने की जरूरत क्या है. अब आप सन्यास लिजिए. मोदी तो काम है. मोदी का नाम ही काम है. मोदी देश के लिए और दूनिया के लिए सर्वश्रेष्ठ काम कर रहे हैं. मोदी के सामने आपके परछाई तक कुछ नहीं है."- अश्विनी चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री