बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया. मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण और इस धरती को बचाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. इसलिए यह हमसभी लोगों की जिम्मेदारी है कि हम पर्यावरण के प्रति सजग और संवेदनशील रहें.
'नियमित रूप से करें पौधारोपण'
अश्विनी चौबे ने कहा कि मानवीय मांग को पूरी करने के लिए पौधों की कटाई की जा रही है. पौधों की संख्या लगातार कम हो रही है. इस वजह से पिछले कुछ साल में पर्यावरण में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. उन्होंने कहा कि केवल पौधारोपण करना ही काफी नहीं है. पौधारोपण के बाद पौधे की नियमित रूप से देखभाल भी जरूरी है.
'दस पुत्रों के समान एक पेड़ का महत्व'
केंद्रीय मंत्री ने हिंदू धर्म शास्त्र का जिक्र करते हुए कहा कि मत्स्य पुराण के अनुसार दस कुएं के निर्माण के बराबर एक बावड़ी होती है. दस बावड़ी के बराबर एक सरोवर. दस सरोबर के बराबर एक पुत्र और दस पुत्रों के बराबर एक वृक्ष का महत्व होता है. हम सभी को आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर पर्यावरण से सुसज्जित वातावरण देना है. इसलिए हम सभी विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रण करते हैं कि अधिक संख्या में पौधे लागाएंगे और उसकी रक्षा करेंगे.