बक्सर: जाली प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के खिलाफ जिले में भी कार्रवाई शुरू हो गई है. शिक्षक नियोजन की निगरानी विभाग द्वारा की जा रही जांच के दौरान जिले के सिमरी प्रखंड के दो शिक्षकों को फ़र्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी करते पाया गया. जिसकी प्राथमिकी सिमरी थाने में दर्ज भी कराई गई थी. इसी आलोक में प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के सचिव प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने दोनों शिक्षकों को से बर्खास्त करने का आदेश दिया है.
जिन शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है उनमें बाबा डेरा के शिक्षक ईश्वर दयाल यादव और मध्य विद्यालय परमानपुर के शिक्षक उमेश प्रसाद शामिल हैं. इस संदर्भ में प्रखंड नियोजन इकाई केसचिव सिमरी बीडीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि इन शिक्षकों के विरुद्ध जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के निर्देश पर 7 दिसंबर 2019 को सिमरी थाना थाना कांड संख्या 341/19 प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वहीं इसी साल 28 अगस्त को प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में दोनों शिक्षकों को तत्काल सेवा से बर्खास्त करने का निर्देश दिया गया है.
बीडीओ ने बर्खास्तगी को लेकर दिए निर्देश
बर्खास्तगी का निर्देश प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति के सदस्य सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरी ने दिया है. यहीं नहीं उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सिमरी को इन दोनों शिक्षकों द्वारा वेतन आदि के मद में आहरित राशि से संबंधित स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को भी कहा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षकों की बर्खास्तगी का जिले में यह पहला मामला है.