बक्सर: पूर्णिया में हुए बस हादसे पर परिवहन मंत्री संतोष निराला ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति की जान बचाने के दौरान बस डिवाइडर से टकरा गई जिससे ये हादसा हुआ. जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रही है. इस घटना की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
परिवहन मंत्री ने प्रकट की संवेदना
दो दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे बिहार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने मृतक के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आये दिन सड़क दुर्घटना में बढ़ोत्तरी हो रही है, ये काफी चिंता का विषय है. इसमें कैसे कमी लायी जाए, इसपर विचार विमर्श किया जा रहा है.
पूर्णिया हादसे में दर्जनों घायल
बता दें कि रविवार देर रात 3 बजे के करीब मुजफ्फरपुर से सिल्लीगुड़ी जा रही एक बस में भीषण आग लग गई. चश्मदीदों ने बताया कि बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, जिसमें से करीब 20 लोग ही निकल पाए होंगे. बाकी सभी जलती बस में ही फंस गए. हालांकि अभी तक सिर्फ एक महिला के मरने की पुष्टि की गई है. बताया जाता है कि डिवाइडर से टकराने के कारण ये हादसा हुआ.