ETV Bharat / state

बक्सर: शराब की गाड़ी का पीछा कर रहे दारोगा की मौत, पुलिस विभाग पर गंभीर आरोप - नवानगर थाना क्षेत्र

परिजनों के मुताबिक वह जब नावानगर पहुंचे तो बताया गया कि एक्सीडेंट के कारण मौत हुई है. लेकिन एक्सिडेंट कैसे हुआ. किस गाड़ी से गश्ती कर रहे थे. इसके बारे में कोई जानकारी नही मिली है.

nawanagar
शराब की गाड़ी का पीछा कर रहे दारोगा की मौत
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 2:18 PM IST

बक्सर: प्रदेश में शराबबंदी के बाद भी इसका कारोबार धड़ल्ले से जारी है. जिले के नवानगर थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान एक दारोगा दुर्घटना का शिकार हो गए. दरअसल वह शराब की गाड़ी का पीछा करते वक्त नीचे गिर गए. घायल दारोगा को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस विभाग पर घटना की सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है.

Buxar
जानकारी देता मृतक का दामाद

परिजनों को नहीं दी पूरी जानकारी
मूलरूप से मधेपुरा के बिकुरलाही निवासी अजय सिंह जिले के नवानगर थाने में तैनात थे. परिजनों ने बताया कि आज सुबह उनके मौत की जानकारी मिली. उन्हें बताया गया कि शराब की एक गाड़ी का पीछा करने के दौरान अजय गाड़ी से गिर गए. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक वह जब नवानगर पहुंचे तो बताया गया कि एक्सीडेंट के कारण मौत हुई है. लेकिन एक्सीडेंट कैसे हुआ. किस गाड़ी से गस्ती कर रहे थे. इसके बारे में कोई जानकारी नही मिली है.

शराब की गाड़ी का पीछा कर रहे दारोगा की मौत

'भटौली मोड़ के पास हुआ हादसा'
पोस्टमॉर्टम कराने पहुंचे दामाद आशीष कुमार सिंह ने बताया कि अजय सिंह की दो बेटियां हैं. वहीं, गस्ती टीम में शामिल सिपाही अशोक कुमार ने बताया कि हम लोग एक शराब की गाड़ी का पीछा कर रहे थे. इस दौरान भटौली मोड़ के पास ब्रेकर पर जब गाड़ी उछली तो एएसआई अजय सिंह सड़क पर गिर गए. सर से काफी खून बहने लगा तो हम लोगो ने कपड़े से सर बांधकर अस्पताल ले गए. जहां उनकी मौत हो गई.

Buxar
जानकारी देता सिपाही

बक्सर: प्रदेश में शराबबंदी के बाद भी इसका कारोबार धड़ल्ले से जारी है. जिले के नवानगर थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान एक दारोगा दुर्घटना का शिकार हो गए. दरअसल वह शराब की गाड़ी का पीछा करते वक्त नीचे गिर गए. घायल दारोगा को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस विभाग पर घटना की सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है.

Buxar
जानकारी देता मृतक का दामाद

परिजनों को नहीं दी पूरी जानकारी
मूलरूप से मधेपुरा के बिकुरलाही निवासी अजय सिंह जिले के नवानगर थाने में तैनात थे. परिजनों ने बताया कि आज सुबह उनके मौत की जानकारी मिली. उन्हें बताया गया कि शराब की एक गाड़ी का पीछा करने के दौरान अजय गाड़ी से गिर गए. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक वह जब नवानगर पहुंचे तो बताया गया कि एक्सीडेंट के कारण मौत हुई है. लेकिन एक्सीडेंट कैसे हुआ. किस गाड़ी से गस्ती कर रहे थे. इसके बारे में कोई जानकारी नही मिली है.

शराब की गाड़ी का पीछा कर रहे दारोगा की मौत

'भटौली मोड़ के पास हुआ हादसा'
पोस्टमॉर्टम कराने पहुंचे दामाद आशीष कुमार सिंह ने बताया कि अजय सिंह की दो बेटियां हैं. वहीं, गस्ती टीम में शामिल सिपाही अशोक कुमार ने बताया कि हम लोग एक शराब की गाड़ी का पीछा कर रहे थे. इस दौरान भटौली मोड़ के पास ब्रेकर पर जब गाड़ी उछली तो एएसआई अजय सिंह सड़क पर गिर गए. सर से काफी खून बहने लगा तो हम लोगो ने कपड़े से सर बांधकर अस्पताल ले गए. जहां उनकी मौत हो गई.

Buxar
जानकारी देता सिपाही
Intro:बक्सर में शराब की गाड़ी का पीछा करने के दौरान नावानगर थाना के गस्ती जीप से नीचे गिरने के कारण एएसआई ,अजय सिंह का निधन, पोस्टमार्टम हाउस पहुचे परीजनो ने कहा एक्ससिडेंट कैसे हुआ नही है,पता,रात 7 बजे शराब की गाड़ी का पीछा करने के दौरान हुआ था हादसा।


Body:बक्सर में शाराबबन्दी के बाद भी धड़ले से शराब का कारोबार जारी है,देर रात शराब की गाड़ी का पीछा करने के दौरान,नावानगर थाना के एएसआई अजय सिंह का गस्ती जीप से गिरने के कारण रात 7 बजे मौत हो गई,मृतक एएसआई का डेथ बॉडी लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुचे मृतक के दामाद आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मृत अजय सिंह के दो पुत्री है,अजय सिंह मधेपुरा के कुमार खंड थाना अंतर्गत बिकुरलाही के रहने वाले है,घटना की जनकारी मिलने के बाद हम लोग नावानगर पहुचे तो बताया गया कि एक्सीडेंट के कारण मौत हुई है,लेकिन एक्ससिडेंट कैसे हुई,किस गाड़ी से गस्ती कर रहे थे,इसके बारे में कोई जानकारी नही मिली है।

byte आशीष कुमार सिंह मृतक के दामाद

वही इस घटना कि जनकारी देते हुए गस्ती टीम में शामिल सिपाही अशोक कुमार ने बताया कि,एक शराब की गाड़ी का हम लोग पीछा कर रहे थे,इसी दौरान भटौली मोड़ के पास ब्रेकर पर जब गाड़ी उछली तो एएसआई अजय सिंह सड़क पर गिर गए सर से काफी खून बहने लगा तो हम लोगो ने गमछी से सर को बांधकर अस्पताल ले गए जंहा उनकी मौत हो गई।

byte अशोक कुमार गस्ती दल के सिपाही



Conclusion:गौरतलब है,की मृत एएसआई की मौत को लेकर मृतक के दामाद ने स्पष्ट कर दिया है,की दुर्घटना कैसे हुई इसकी कोई जनकारी स्पष्ट नही दी गई है,कोई बाइक दुर्घटना ग्रस्त तो कोई गस्ती जीप से गिरने की बात कह रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.