बक्सर: जिले के डुमरांव से जदयू विधायक ददन पहलवान ने लालू परिवार पर हमला किया. विधायक ने कहा कि लालू यादव की वजह से बिहार में यादव की राजनीति 25 साल पीछे चली गई है. उन्होंने कहा कि लालू यादव अपने दोनों बेटों में सभी मंत्रालय को बांटकर राजद को खात्मे के कगार पर ले आए. परिवारवाद की राजनीति के कारण 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद का नामोनिशान मिट जाएगा.
'नीतीश कुमार की मेहरबानी से राजद जिंदा'
विधायक ददन पहलवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बदौलत 2015 के विधानसभा चुनाव में लालू यादव की पार्टी को 80 सीटें मिली थी. नीतीश कुमार ने लालू यादव पर मेहरबानी की थी. यदि 2015 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार बीजेपी के साथ होते, तो उसी चुनाव में राजद का निशान मिट जाता.
'वंशवाद से नहीं उबर पाई पार्टी'
ददन पहलवान ने तेजस्वी और तेजप्रताप यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव की पार्टी अब तक वंशवाद से नहीं उबर पाई है. इसी वजह से लालू यादव ने 70 साल की उम्र के विधायकों को किनारे करके अपने बेटों को मंत्री बना दिया. राजद के वंशवाद नीति की वजह से बिहार में यादव की राजनीति 25 साल पीछे चली गई है.