ETV Bharat / state

बोले ददन पहलवान- लालू परिवार के कारण बिहार में 25 साल पीछे चली गई यादवों की राजनीति - जदयू विधायक

विधायक ददन पहलवान ने कहा कि यदि 2015 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार बीजेपी के साथ होते, तो उसी चुनाव में राजद का निशान मिट जाता.

जदयू
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 8:56 PM IST

बक्सर: जिले के डुमरांव से जदयू विधायक ददन पहलवान ने लालू परिवार पर हमला किया. विधायक ने कहा कि लालू यादव की वजह से बिहार में यादव की राजनीति 25 साल पीछे चली गई है. उन्होंने कहा कि लालू यादव अपने दोनों बेटों में सभी मंत्रालय को बांटकर राजद को खात्मे के कगार पर ले आए. परिवारवाद की राजनीति के कारण 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद का नामोनिशान मिट जाएगा.

'नीतीश कुमार की मेहरबानी से राजद जिंदा'
विधायक ददन पहलवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बदौलत 2015 के विधानसभा चुनाव में लालू यादव की पार्टी को 80 सीटें मिली थी. नीतीश कुमार ने लालू यादव पर मेहरबानी की थी. यदि 2015 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार बीजेपी के साथ होते, तो उसी चुनाव में राजद का निशान मिट जाता.

बयान देते जदयू विधायक ददन पहलवान

'वंशवाद से नहीं उबर पाई पार्टी'
ददन पहलवान ने तेजस्वी और तेजप्रताप यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव की पार्टी अब तक वंशवाद से नहीं उबर पाई है. इसी वजह से लालू यादव ने 70 साल की उम्र के विधायकों को किनारे करके अपने बेटों को मंत्री बना दिया. राजद के वंशवाद नीति की वजह से बिहार में यादव की राजनीति 25 साल पीछे चली गई है.

बक्सर: जिले के डुमरांव से जदयू विधायक ददन पहलवान ने लालू परिवार पर हमला किया. विधायक ने कहा कि लालू यादव की वजह से बिहार में यादव की राजनीति 25 साल पीछे चली गई है. उन्होंने कहा कि लालू यादव अपने दोनों बेटों में सभी मंत्रालय को बांटकर राजद को खात्मे के कगार पर ले आए. परिवारवाद की राजनीति के कारण 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद का नामोनिशान मिट जाएगा.

'नीतीश कुमार की मेहरबानी से राजद जिंदा'
विधायक ददन पहलवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बदौलत 2015 के विधानसभा चुनाव में लालू यादव की पार्टी को 80 सीटें मिली थी. नीतीश कुमार ने लालू यादव पर मेहरबानी की थी. यदि 2015 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार बीजेपी के साथ होते, तो उसी चुनाव में राजद का निशान मिट जाता.

बयान देते जदयू विधायक ददन पहलवान

'वंशवाद से नहीं उबर पाई पार्टी'
ददन पहलवान ने तेजस्वी और तेजप्रताप यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव की पार्टी अब तक वंशवाद से नहीं उबर पाई है. इसी वजह से लालू यादव ने 70 साल की उम्र के विधायकों को किनारे करके अपने बेटों को मंत्री बना दिया. राजद के वंशवाद नीति की वजह से बिहार में यादव की राजनीति 25 साल पीछे चली गई है.

Intro:डुमराव जदयू बिधायक ददन पहलवान लालू परिवार पर हुए हमलावर कहा,लालू यादव के कारण बिहार के राजनीति में यादव चले गए 25 साल पीछे,अगर नीतीश कुमार नही होते तो 2015 के बिधानसभा चुनाव में ही हो जाती राजद की सुफडा साफ।


Body:डुमराव विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक ददन पहलवान, लालू परिवार पर काफी हमलावर दिख रहे हैं। पहले तो इन्होंने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, लालू प्रसाद यादव के कारण बिहार में यादव समाज के लोग राजनीतिक रूप से 25 साल पिछड़ गए हैं । यह वह परिवार है, जो वंशवाद की परंपरा से अब तक उबर नहीं पाया, 2015 के विधानसभा चुनाव में ही राजद के सूपड़ा साफ हो जाता लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बदौलत लालू प्रसाद यादव के पार्टी को 80 सीटें मिली अगर नीतीश कुमार नहीं होते तो पूरी राजद 2019 लोकसभा चुनाव की ही तरह, पूरी तरह से साफ हो जाती। लेकिन नीतीश कुमार की मेहरबानी के कारण राजद अभी जिंदा है । वहीं इन्होंने तेजस्वी और तेजप्रताप यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, जिस व्यक्ति से एक घर नहीं संभल रहा है, एक बेटी के लिए खाना नहीं जुट रहा है। वह समाज और प्रदेश क्या चलाएगा। 2015 के चुनाव में जिस तरह से लालू प्रसाद यादव ने अपने दोनों बेटों को मंत्रालय में स्थापित करने के लिए 70 साल के उम्र के विधायकों को दरकिनार कर ,अपने बेटों को मंत्री बना दिया इससे यह साफ हो जाता है कि अब तक राजद वंशवाद से उबर नहीं पाई है। और आने वाले 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद की नामो निशान मिट जाएगा।

byte ददन पहलवान जदयू बिधायक


Conclusion:गौरतलब है कि राजद परिवार के नजदीक रह चुके राज्य सरकार के पूर्व मंत्री वर्तमान जदयू विधायक ददन पहलवान ने, 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव के बाद लालू प्रसाद यादव की कई राज खुलने का संकेत दिए हैं .देखने वाली बात यह होगी कि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू परिवार का अंदर अंर्तकलह समाप्त हो जाता है। या फिर विपक्ष इस मुद्दे को पूरी तरह से भजाने में सफल होता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.