बक्सर: जिले में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा इन दिनों सख्त दिखाई दे रहे हैं. इसीलिए बक्सर पुलिस की नई रणनीति के कारण लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है. इस कड़ी में बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने जिला के सभी थाना प्रभारी और डीएसपी के साथ घंटों बैठक की. इस बैठक में अपने-अपने इलाकों में नियमित रूप से गस्ती अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी कर जिले में शांति बहाल करने का सख्त निर्देश दिया है.
'किसी भी वक्त चलाया जाएगा सुरक्षा जांच अभियान'
बक्सर की विधि व्यवस्था को लेकर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि पुलिस एक नए ट्रेंड के साथ जिले के किसी भी इलाके में किसी भी वक्त सुरक्षा जांच अभियान लगाकर आने-जाने वाले लोगों में जिस पर सक होगा उसकी तलाशी लेगी. जिससे कोई भी इलाका पुलिस से अछूता और अपराधियों के लिए सुरक्षित नहीं रह जाएगा.
अपराध के खिलाफ सख्त
बता दें कि वर्ष 2020 के जनवरी माह में ही वर्ष 2019 के अपराध का आंकड़ा जारी करते हुए एसपी ने यह साफ कर दिया था कि बक्सर में किसी भी सूरत में अपराध और अपराधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिले को अपराध मुक्त बनाना ही पुलिस का परम लक्ष्य होगा. गौरतलब है कि बक्सर की बिगड़ती विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए ही एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को मुजफ्फरपुर से बक्सर बुलाया गया था. जिसके बाद से ही वो लगातार अपराध के खिलाफ सख्त दिखाई दे रहे हैं.