बक्सर: देशभर में बढ़ रहे कोरोना संदिग्धों की संख्या के मद्देनजर बक्सर में लॉक डाउन को लेकर जिला प्रशासन अब और सख्त दीखने लगा है. लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए बक्सर एपसी उपेंद्र नाथ वर्मा खुद सड़कों पर घूम-घूम कर जायजा ले रहें हैं. प्रशासन की ओर से न सिर्फ जमीन बल्कि आसमान से भी नजर रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की मदद से ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो बेवजह के घरों से निकलकर गलियों में भीड़ लगाए रहते हैं.
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि ड्रोन कैमरे की मदद से कुछ वीडियो फुटेज प्राप्त हुए हैं जिनके आधार पर कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है. पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ उन्हें गिरफ्तार करने की योजना भी बना रही है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि लॉक डाउन का पालन हर हाल में कराया जाएगा. इसके लिए बाइक और गाड़ियों के लिए नया आदेश भी दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी 15 से ज्यादा प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और 7 लाख से ऊपर जुर्माना वसूला गया है.
ड्रोन कैमरों से रखी जा रही नजर
बता दें कि लॉक डाउन में ऐसे इलाकों पर नजर रखने के लिए हाई रेजोल्यूशन वाले ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. जहां पुलिस वाहनों का पहुंचना संभव नहीं हो पाता. खास बात यह है कि नगर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी इनका इस्तेमाल किया जा रहा है.