किशनगंज: शहर के खगड़ा तीन नंबर रेलवे फाटक के समीप गांजा तस्करों ने चलती ट्रेन से गांजा से भरा बैग को रेलवे पटरी पर फेंक दिया. जिसके बाद स्थानीय लोग और नशेड़ियों की नजर पड़ते ही गांजा पर हाथ साफ करने की होड़ लग गई.
ये भी पढ़ें : किशनगंज में सिरफिरे आशिक का हाई वोल्टेज ड्रामाः युवती के घर पहुंच कर की मारपीट
रेल पुलिस ने कुछ नहीं मिला
दरअसल, गांजा तस्करों को ट्रेन में चेकिंग की भनक लग गई. जिसके बाद तस्करों ने ट्रेन की पटरी पर गांजे से भरा बैग फेंक दिया. हालांकि घटना की सूचना पाकर मौके पर रेलवे पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची लेकिन तब तक गांजे की लूट हो चुकी थी. रेलवे पुलिस को कुछ भी बरामद नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें- शादी से नाराज सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद को भी किया शूट
कांचनकन्या एक्सप्रेस से गांजा फेंकने की आशंका
जीआरपी के एसएचओ ने बताया जिस समय की घटना है, उस समय किशनगंज रेलवे स्टेशन से कांचनकन्या एक्सप्रेस ट्रेन रवाना होकर मालदा की ओर जा रही थी. शायद इसी ट्रेन से गांजा गिरा होगा. वहीं लोगों का कहना है कि किशनगंज स्टेशन से कुछ दूरी पर ही तस्करों ने गांजा को फेंका है.