ETV Bharat / state

बक्सर में दुकान बंद कर घर लौट रहा था युवक, बदमाशों ने मारी गोली.. इलाज के दौरान मौत

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 8:55 AM IST

बक्सर में अपराधियों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी (Crime in Buxar). युवक अपनी दुकान से घर लौट रहा था. इसी दौरान बीच रास्ते में उसे गोलियों से भून दिया गया. वहीं एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जांच के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है, दोषी जल्द पकड़े जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

युवक को अपराधी ने गोलियों से भूना
युवक को अपराधी ने गोलियों से भूना

बक्सर: इन दिनों बिहार में अपराधियों का हौसला बुलंद दिख रहा है. बक्सर के नगर थाना क्षेत्र (City Police Station Area) में दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे युवक को भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने गोली मार दी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद शहरी व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें- Aurangabad Crime News: अज्ञात युवती का शव कुंए से बरामद, गला रेतकर हत्या की आशंका

दुकान बंदकर घर लौटते वक्त अपराधियों ने गोलियों से भूना: नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट इलाके में बीती रात दुकान बंद कर दुकानदार अपने घर जा रहा था, तभी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं व्यवसायी वर्ग के लोग भी सहम गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा लगता है कि बिहार 1990 के दौर में लौट रहा है. लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पकड़ खत्म हो गया है.

जांच के लिए पहुंचे एसपी: नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट इलाके में दुकान से घर लौट रहे एक युवक को गोली मार दी गई है. उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. परिजनों ने उसे आरा अस्पताल लेकर गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान जिले के रामरेखा घाट के पास दुकान चलाने वाले पप्पू पटेहरा (35 वर्ष) के रूप में हुई है. जो हर दिन की तरह दुकान बंद कर रात में अपने घर लौट रहा था. इसी बीच अपराधियों ने घर के पास पहुंचते ही रास्ते में गोली मार दी.

अंधेरे में छिपे थे अपराधी: लोगों की मानें तो अपराधी पहले से ही अंधेरे में घात लगाकर बैठा हुआ था. घर के नजदीक जैसे ही युवक पहुंचा कि अपराधी ने नजदीक से जाकर सिर में गोली मारकर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद गोली चलने की आवाज सुनते ही लोग अपने घरों से बाहर निकले. तब जाकर देखा की खून से लथपथ पप्पू सड़क पर गिरा हुआ था. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उसे नगर के गोलम्बर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर किसी अच्छे अस्पताल में ले जाने के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजन उसे आरा में डॉ विकास सिंह के यहां लेकर गये. जहां चिकित्सकों ने उस युवक को मृत घोषित कर दिया.




घटनास्थल पर पहुंचे एसपी: शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में हत्या की सूचना पर बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह (Buxar Sp Neeraj Kumar Singh) खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिया. पुलिस कप्तान ने कहा कि मामले की जांच कर अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. एसपी ने मृतक युवक के परिजनों से पूछताछ करने की बात कही. मामला कुछ स्पष्ट नहीं होने की वजह से पुलिस अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है.

पढ़ें-बेतिया में एक अज्ञात युवती का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका



बक्सर: इन दिनों बिहार में अपराधियों का हौसला बुलंद दिख रहा है. बक्सर के नगर थाना क्षेत्र (City Police Station Area) में दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे युवक को भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने गोली मार दी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद शहरी व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें- Aurangabad Crime News: अज्ञात युवती का शव कुंए से बरामद, गला रेतकर हत्या की आशंका

दुकान बंदकर घर लौटते वक्त अपराधियों ने गोलियों से भूना: नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट इलाके में बीती रात दुकान बंद कर दुकानदार अपने घर जा रहा था, तभी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं व्यवसायी वर्ग के लोग भी सहम गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा लगता है कि बिहार 1990 के दौर में लौट रहा है. लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पकड़ खत्म हो गया है.

जांच के लिए पहुंचे एसपी: नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट इलाके में दुकान से घर लौट रहे एक युवक को गोली मार दी गई है. उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. परिजनों ने उसे आरा अस्पताल लेकर गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान जिले के रामरेखा घाट के पास दुकान चलाने वाले पप्पू पटेहरा (35 वर्ष) के रूप में हुई है. जो हर दिन की तरह दुकान बंद कर रात में अपने घर लौट रहा था. इसी बीच अपराधियों ने घर के पास पहुंचते ही रास्ते में गोली मार दी.

अंधेरे में छिपे थे अपराधी: लोगों की मानें तो अपराधी पहले से ही अंधेरे में घात लगाकर बैठा हुआ था. घर के नजदीक जैसे ही युवक पहुंचा कि अपराधी ने नजदीक से जाकर सिर में गोली मारकर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद गोली चलने की आवाज सुनते ही लोग अपने घरों से बाहर निकले. तब जाकर देखा की खून से लथपथ पप्पू सड़क पर गिरा हुआ था. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उसे नगर के गोलम्बर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर किसी अच्छे अस्पताल में ले जाने के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजन उसे आरा में डॉ विकास सिंह के यहां लेकर गये. जहां चिकित्सकों ने उस युवक को मृत घोषित कर दिया.




घटनास्थल पर पहुंचे एसपी: शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में हत्या की सूचना पर बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह (Buxar Sp Neeraj Kumar Singh) खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिया. पुलिस कप्तान ने कहा कि मामले की जांच कर अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. एसपी ने मृतक युवक के परिजनों से पूछताछ करने की बात कही. मामला कुछ स्पष्ट नहीं होने की वजह से पुलिस अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है.

पढ़ें-बेतिया में एक अज्ञात युवती का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.