बक्सर: जिले के इटाढ़ी थान क्षेत्र के कुकढा बधार से बरामद अधजली युवती के शव को लेकर राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए नीतीश सरकार गंभीर है और विपक्ष राजनीति कर रहा है.
'विपक्ष का काम है राजनीति करना'
संतोष निराला ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि मुखयमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं. इटाढ़ी में जो घटना घटी है, वह दुखद है. बक्सर पुलिस केस का उद्भेदन करने के लिए दिन रात लगी हुई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता क्या कहते हैं, उससे कोई लेना देना नहीं है. विपक्ष का काम ही है राजनीति करना.
ये भी पढ़ें: पर्यटन का औपचारिक शुभारंभ करने वाल्मीकिनगर पहुंचे सुशील मोदी, अधिकारियों के साथ की बैठक
अधजली युवती की मिली थी लाश
गौरतलब है कि बिहार की बिगड़ती विधि व्यवस्था से विपक्ष को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है. यही कारण है कि विपक्ष सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. बता दें कि बक्सर में एक अधजली युवती की लाश मिली थी. जिसके साथ दुष्कर्म किए जाने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी हुई है.