बक्सर: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन (Baba Dhirendra Shastri In Patna Tomorrow) पर राजधानी पटना में नौबतपुर थाना अंतर्गत तरेत में तैयारियां जोरों पर चल रही है. पटना में अभी भी बाबा के कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक वाद-विवाद जारी है. किन्तु साधु संतों के अलावे भक्तों में भी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. पटना के नौबतपुर में 13 से 17 मई तक चलने वाले इस पांच दिवसीय आयोजन में आध्यात्मिक नगरी बक्सर से भी कई संत-महापुरुष सम्मिलित होने जा रहे हैं. जीयर मठ के मठाधीश श्री श्री 1008 श्री गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी के नेतृत्व में संतो का जत्था नौबतपुर के तरेतपाली लिए रवाना हो रही है. इस संबंध में खुद गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी ने बताया कि बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार की धरती पर आ रहे हैं. यह सभी सनातनियों और बिहारवासियों के लिए सौभाग्य की बात है.
ये भी पढ़ें- Bageshwar Baba: 'राजनीतिक फायदे के लिए धार्मिक आस्था पर पहुंचाते चोट' नेताओं के बयान पर साधु संतों में नाराजगी
बक्सर के साधु संत भी होंगे कथा में शामिल: बक्सर के प्रसिद्ध जीयर स्वामी ने कहा कि नौबतपुर के तरेत में हो रहे इस आयोजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला हुआ है. इसलिए ,बक्सर से संतो का जत्था बागेश्वर सरकार के कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहें है. उन्होंने कहा कि 13 से 17 मई तक शाम के चार बजे से सात बजे तक हनुमत कथा होगी. वहीं 15 मई को दिव्य दरबार लगेगा. जिसमें भक्तों की परेशानियों को सुनकर बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री निदान करेंगे.
"बक्सर के राजपुर प्रखंड अंतर्गत पीपराढ गांव में आगामी 30 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह अंतराष्ट्रीय धर्म महासम्मेलन का भव्य आयोजन होगा. इस भव्य आयोजन में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी शामिल होंगे".- श्री श्री 1008 श्री गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी
3 लाख वर्गफीट का भव्य पंडाल: गंगापुत्र ने कहा कि तरेत में हनुमंत कथा को लेकर 3 लाख वर्ग फिट में भव्य पंडाल बनाया गया है. जहां लाखों की भीड़ उमड़ने की अनुमान लगाई जा रही है. वहीं गंगापुत्र ने कहा कि मार्च माह में वे मध्य प्रदेश गए हुए थे. जहां बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री से मिले और उन्हें बक्सर आने का न्योता दिया था. इस दौरान उन्होंने न्योता स्वीकार भी किया है. गंगापुत्र जीयर स्वामी ने बताया कि बक्सर के राजपुर प्रखंड अंतर्गत पीपराढ गांव में आगामी 30 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह अंतराष्ट्रीय धर्म महासम्मेलन का भव्य आयोजन होगा. इस भव्य आयोजन में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी शामिल होंगे. बागेश्वरधाम बाबा ने इसके लिए 01 नवंबर से 04 नवंबर तक का समय दिया है. यहां भी चार दिनों तक हनुमंत कथा चलेगी और बाबा का दिव्य दरबार लगेगा.