बक्सर: जनता कर्फ्यू में बक्सर की जनता ने आज पूरे समर्थन के साथ अपनी मोहर लगा दी है. इस जनता कर्फ्यू के दौरान शहर से लेकर गांव तक सड़कों एवं गलियों में सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि इसी बीच उड़ी एक अफवाह से बक्सरवासियों के साथ ही साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी हैरान रहे. दरअसल सोशल मीडिया पर बक्सर में 7 दिनों तक कर्फ्यू लगे रहने की अफवाह उड़ाई गई. बाद में जिलाधिकारी ने इस अफवाह का खंडन किया.
डीएम ने जनता का जताया आभार
जनता कर्फ्यू को मिले समर्थन पर बक्सर वासियों को आभार जताते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि 1 सप्ताह से लेकर 15 दिन तक लोगों से अपील है कि जरूरत हो तभी घर से बाहर निकले. दुकानदार भी सतर्कता के साथ अपनी दुकानें खोलें ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि बक्सर में अब तक एक भी को कोरोना के संदिग्ध नहीं मिले हैं. दूसरे प्रदेशों से जो लोग आ रहे हैं उनको आइसोलेशन सेंटर में ले जाकर आइसोलेट किया जा रहा है.
बाहर से आए लोगों को कर रहे आइसोलेट
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के कल्याण से बिहार पहुंची दो स्पेशल ट्रेनों से सुबह 46 यात्री बक्सर में उतरे. दूसरी ट्रेन से तकरीबन 100 यात्री बक्सर स्टेशन पर उतरे. पहले से मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी यात्रियों को आइसोलेशन सेंटर में ले जाकर आइसोलेट किया.फिलहाल सभी यात्रियों की जांच की जा रही है.