बक्सर: बिहार में हुए उपचुनाव में मिली जीत राष्ट्रीय जनता दल के लिए वरदान साबित हुई है. 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मायूस राजद उपचुनाव में मिली जीत के बाद से लोगों के दरवाजे तक दस्तक देना शुरू कर दिया है.
दरअसल, 8 महीने बाद बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के जिला अध्यक्ष से लेकर तमाम विधायक और पूर्व मंत्री सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं.
'दो तिहाई बहुमत से बनाएंगे सरकार'
राजद जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कहा कि इस बार नीतीश कुमार की विदाई तय है, क्योंकि हमारे नेता तेजस्वी यादव के सामने एनडीए के पास कोई चेहरा नहीं है. हमारा मुकाबला सीधे एनडीए से होगा. उन्होंने कहा कि हम दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल भी होंगे.
राजद कार्यालय का रास्ता भूल गए थे नेता
गौरतलब है की 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार से बेहाल पार्टी के नेता और कार्यकर्ता 2 महीनों तक राजद कार्यालय का रास्ता ही भूल गए थे. वहीं, हाल ही में उपचुनाव में मिली जीत पार्टी के लिए वरदान साबित हुई है.