बक्सर: राज्य सरकार के समाज कल्याण मंत्री राम सेवक सिंह एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने देश में एनआरसी को लेकर हो रहे विरोध पर कहा कि नागरिकता संशोधन बिल देश और राज्य हित में है. उन्होंने कहा कि राजनीति के दुकान को चालू करने के लिए विपक्ष ने बिहार बंद का आहवाहन किया है.
'जनता को गुमराह कर रही विपक्ष'
नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देश में मचे बवाल पर राम सेवक सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल देश हित में है. यह देश की जनता भली भांति समझती है. उन्होंने कहा कि इस बिल का विरोध और बिहार बंद की घोषणा वही लोग कर रहे हैं, जिनकी राजनीतिक दुकान बंद हो गई है. इस बिल का विरोध कर वो अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं. इसलिए देश की जनता को गुमराह कर अपनी राजनीति रोटी सेकने में लगे हैं.
ये भी पढ़ें: भागलपुर: एडीजी CID ने पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
विफल रहा वामदलों का बंद
बता दें कि गुरुवार को एनआरसी के विरोध में वामदलों ने बिहार बंद का आहवाहन किया था. लेकिन किसी भी बड़े नेता या दल का सहयोग नहीं मिलने के कारण जिले में बंद पूरी तरह विफल रहा.