कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची विखंडन का कार्य काफी जोरों से चल रही है. इस कार्य के लिए प्रखंड क्षेत्र में 7 ग्रुप तैयार किए गए हैं. प्रत्येक ग्रुप में 10 कर्मियों के द्वारा कार्य किया जा रहा है. वहीं, इस कार्य को विभागीय निर्देश के अनुसार 28 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करना है.
वहीं, आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत निर्वाचन 2021 के लिए मतदाता सूची की तैयारी का कार्य किया जा रहा है. विभाग से मिले निर्देश के आधार पर 14 दिसंबर से मतदाता सूची विखंडन का कार्य प्रारंभ करवाया गया है. उक्त विखंडन का कार्य 28 दिसंबर तक हर हाल में पूर्ण करना है.
वार्ड वार विखंडन की पूरी जानकारी कब, क्या निर्धारित है
वहीं, उन्होंने वार्ड वार विखंडन सूची की डेटा बेस के तैयारियों की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सूची सॉफ्ट प्रति में तैयार 29 दिसंबर से 12 जनवरी 2020 तक का समय निर्धारित किया गया है. वहीं, प्रारूप मतदाता सूची का मुद्रण 13 जनवरी से 18 जनवरी 2021 तक करना है. जबकि मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 19 जनवरी 2021 को और प्रारूप प्रकाशन की अवधि 19 जनवरी 2021 से 1 फरवरी 2021 तक पूरा करना है.
वहीं, उन्होंने बताया कि प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण 20 जनवरी 2021 से 8 फरवरी 2021 तक होगा. वहीं, मतदाता सूची में नई प्रविष्टियों पर आयोग का अनुमोदन 14 फरवरी 2021 तक और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 19 फरवरी 2021 को किया जाएगा. जबकि मतदाता सूची का मुद्रण 24 फरवरी 2021 को किया जाना है. इस कार्य में पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, ग्रामीण आवास सहायक, विकास मित्र पीआरसी एवं शिक्षकों को लगाया गया है.