बक्सरः जिले में बुधवार को पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की. पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक लूट गिरोह का भंडाफोड़ किया. ये गिरोह लगातार बक्सर के कई इलाकों में बाइक लूट की घटना को अंजाम दे फरार हो जाते थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक लूट गिरोह को पकड़ा. इन अपराधियों में से एक के खिलाफ बिहार के सहित उत्तर प्रदेश में भी कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
बक्सर जिले के राजपुर थाने के पास इस बाइक लूट गिरोह ने 2 दिन में 2 बाइक लूटे. इस दौरान एक अपराधी स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद लोगों ने उसकी खूब धुनाई की और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
कट्टा और कारतूस भी बरामद
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गैंग के दो और सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से दो लूट की बाइक, कट्टा और कारतूस भी बरामद किया गया. वहीं एसपी उपेंद्र नाथ ने बताया कि अपराधियों के इतिहास को खंगाला जा रहा है. इनमें से एक पुराना अपराधी है जो पहले भी अलग-अलग मामलों में जेल जा चुका है.