बक्सर: जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई फील्ड के समीप सड़क दुर्घटना में एक वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मुआवजा के लिए परिजनों ने घण्टों सड़क जाम किया. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम केके उपाध्यय के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.
विपरीत दिशा से आ रही थी ट्रैक्टर
कमरपुर निवासी विमलेश कुमार साह अपने पत्नी और एक वर्षीय बच्ची के साथ बक्सर जा रहे थे. बताया जाता है कि वे बाइक से कॉलेज गेट स्थित अपने डेरा पर जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक आईटीआई फील्ड के समीप पहुंची. विमलेश शाह के पत्नी के गोद से एक वर्षीय बच्ची छूटकर नीचे गिर गई. उसी समय विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर की ट्राली बच्ची के सिर पर चढ़ गया. जिससे घटना स्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई.
पीड़ित परिवार को दिया जाएगा मुआवजा
इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और आस पास के लोगों ने घण्टों सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. वहीं, इस घटना को लेकर बक्सर एसडीएम के.के. उपाध्याय ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हुई है. जिसके बाद परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. सरकार के नियमानुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा और सड़क पर आवागमन सुचारू रूप से चालू करा दिया गया है.
आए दिन होती है दुर्घटना
ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है. इसके बावजूद भी अबतक प्रशासन की तरफ से न तो स्पीड का कोई मानक बनाया गया है और न ही इसे नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस कदम उठाए गए हैं.