बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के पीपी रोड के रहने वाले हार्डवेयर दुकानदार रामजी केशरी के पुत्र और पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई. बता दें कि दोनों मां-बेटा नवरात्र के पहले दिन कामाख्या मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: भोजपुरः साइकिल सवार साला-बहनोई को ट्रक ने रौंदा, बहनोई की हुई मौत
बाइक की भैंस से टक्कर
घटना के संबंध में बताया गया कि रामजी केशरी की पत्नी राखी केशरी (45 वर्ष) और पुत्र अमन राज केशरी (20 वर्ष) नवरात्रि के मौके पर बाइक से सुबह उत्तर प्रदेश के गहमर स्थित मां कामाख्या मंदिर में दर्शन के लिए गए थे. मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद मां-बेटे बाइक पर सवार होकर बक्सर की तरफ लौट रहे थे. इसी बीच यूपी के बारा-गहमर मार्ग में ईदगाह के पास बाइक एक भैंस से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार हुई कि मां-बेटे, दोनों बाइक से दूर जा गिरे. जहां सड़क पर गिरते ही राखी केसरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उनके पुत्र को भदौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए गंभीर अवस्था में बेटे को गाजीपुर जिला अस्पताल भेजा गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: जमुई: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
परिजनों के बीच पसरा मातम
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि परिजन भी शवों को लाने के लिए बक्सर से निकल चुके हैं.