बक्सरः जिले में धनसोई थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. लड़की के परिजनों ने थाने में सूचना दी जिसके बाद महिला थाना की ओर से बच्ची को सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मेडिकल जांच की गई.
7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
मामला धनसोई थाना क्षेत्र की है. जहां बच्ची बकरी चराने सड़क किनारे गई थी और लड़की के पिता उसके मां को लाने के लिए भागलपुर गये थे और वह अपने भाई के साथ थी. उसी समय गांव के एक युवक ने 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
वहीं, गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल कराया. वहीं, बक्सर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.