बक्सर: जिले के सिमरी प्रखंड के गायघाट पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भकुरा शिक्षकों की मनमर्जी से खुलता और बंद होता है. जहां ज्यादातर समय स्कूल में ताला लगा रहता है. लिहाजा स्कूल में पढ़ाई-लिखाई अक्सर नदारद रहती है.
स्कूल खुलने का कोई भी समय नहीं
स्थानीय बताते हैं कि सरकारी आदेश के विपरित स्कूल कभी 12 बजे खुलता है तो कभी 2 बजे. जिसका कोई निश्चत समय नहीं है. ऐसे में स्कूल को सही तरीके से संचालित करने में शिक्षा अधिकारी निष्क्रिय हैं. यही नहीं बल्कि मिड डे मील भी शिक्षकों की मनमर्जी से बनाया जाता है. जहां कभी-कभी मील की सामग्री शिक्षक अपने घर ले जाते हैं तो कभी रसोइया.
अधिकारी ने झाड़ा पल्ला
स्कूल के पास रह रहे ग्रामीण कहते हैं कि विद्यालय की बदहाल स्थिति के बारे में वे लोग कई बार शिक्षा अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं. लेकिन अधिकारियों का रवैया विद्यालय के प्रति उदासीन है. वहीं, इस पर जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार उपाध्याय से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इससे पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.