बक्सर: एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे समाज कल्याण मंत्री राम सेवक सिंह ने कहा कि असमय बारिश के कारण बक्सर के किसानों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों को फसल क्षति का मुआवजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करूंगा. मंत्री ने कहा कि बक्सर के किसानों को भी असमय बारिश के कारण हुए नुकसान का मुआवजा मिलेगा.
बक्सर के जिला अतिथि गृह पहुंचे राज्य के समाज कल्याण मंत्री राम सेवक सिंह ने कहा कि बेमौसम बरसात के कारण बक्सर के किसानों को भारी नुकसान हुआ है. कैमूर के साथ बक्सर के किसानों को भी क्षतिपूर्ति मिलनी चाहिए. खेतों में फसल अभी तक पानी मे डूबे हैं. राज्य सरकार द्वारा बाढ़-सुखाड़ के दौरान फसलों के नुकसान पर मुआवजा दिया जाता है तो बेमौसम बारिश के कारण हुये नुकसान पर भी मुआवजा दिया जाना चाहिये.
असमय बारिश से किसानों को भारी नुकसान
मंत्री ने कहा कि मैं बक्सर के किसानों को हुये नुकसान की भरपाई के लिये मुख्यमंत्री से बात कर इस समस्या से उनको अवगत कराऊंगा और प्रयास करूंगा कि जल्द से जल्द बक्सर के किसानों को भी मुआवजा मिल जाए. गौरतलब है कि बक्सर जिला में असमय बारिश के कारण हजारों एकड़ में लगे फसल बर्बाद हो गये हैं. जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है.