बक्सर/कैमूर: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बक्सर लोकसभा क्षेत्र के हादीपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान मायावती ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण उसे देश की सत्ता से बाहर होना पड़ा और गलत कार्यप्रणाली की वजह से इस बार बीजेपी भी सत्ता से बाहर जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कहने में कम और काम करने में अधिक विश्वास रखती है. वहीं, कैमूर में भी मायावती ने सासाराम लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार मनोज कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.
मायावती ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की जनता से 2014 मे जो चुनावी वादा किया था उसमें से एक चौथाई भी काम को पूरा नहीं किया. नोटबंदी और जीएसटी बिना तैयारी के जल्दबाजी में लिया गया फैसला था. जिसके कारण देश में बेरोजगारी बढ़ी और देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर पड़ा. बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं. इसके कारण देश में लगातार आतंकवादी हमले हो रहे हैं.
लोगों से स्थाई नौकरी का किया वादा
मायावती ने कहा कि विरोधी पार्टियों के द्वारा मीडिया का इस्तेमाल कर गलत सर्वे रिपोर्ट पेश कराया जा रहा है. लेकिन इस बार देश की सत्ता से नरेंद्र मोदी का जाना तय हो चुका है. बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि हमारी पार्टी कहने में कम और काम करने में अधिक विश्वास रखती है. हमारी सरकार आई तो देश के गरीबों के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र में स्थाई नौकरी की व्यवस्था करेगी
19 मई को बक्सर में होना है मतदान
गौरतलब है कि 19 मई को बक्सर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ इस लोकसभा क्षेत्र के जनता को गोलबंद करने में लगी हुई है. इस कड़ी में बीएसपी सुप्रीमो बहन मायावती ने एक साथ बीजेपी कांग्रेस और मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके सर्वे रिपोर्ट एवं इनके जुमलेबाजी में नहीं आना है, हाथी छाप पर ही बटन दबाना है.
चौकीदार का नया नाटक भी इस बार नहीं चलेगा- मायावती
वहीं, कैमूर में मायावती ने सासाराम लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार मनोज कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. मायावती ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने शासनकाल में गरीबों, दलितों, पिछड़े, अतिपिछड़े और गरीब सवर्णों को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जुमलेबाजों की सरकार है. वर्तमान में देश में गरीबों की नहीं पूंजीवादियों की सरकार है. चौकीदार पूंजीवादियों की चौकीदारी में लगा हुआ है. चौकीदार का नया नाटक भी इस बार बीजेपी को नहीं बचा सकेगा. बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय पार्टी है.