ETV Bharat / state

आहर में नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को सौंपा

Male Skeleton In Buxar: बक्सर में आहर से पुलिस ने मानव कंकाल बरामद किया है. पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल से कपड़े व जूते भी बरामद किये हैं. जिसके आधार से कंकाल की पहचान की गई. पुलिस ने नर कंकाल को जब्त कर लिया और बाद में परिजनों के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

बक्सर में मिला नरकंकाल
बक्सर में मिला नरकंकाल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2023, 4:23 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्कर में कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवा गांव में आहर के पास नर कंकाल मिलने हड़कंप मच गया है. घटनास्थल पर पहुंची कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल से कपड़े व जूता भी बरामद किया है. कंकाल की पहचान सोवा गांव निवासी 85 वर्षीय गुप्तेश्वर महतो के रूप में की गई है. वह पिछले दो सप्ताह से लापता थे. पुलिस ने नर कंकाल को जब्त कर लिया और बाद में परिजनों के हवाले कर दिया.

बक्सर में मिला नरकंकाल: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोवा गांव निवासी गुप्तेश्वर महतो बीते 11 दिसंबर को घर से निकले थे. वह घर लौटकर नहीं आए. इसी बीच परिजनों द्वारा उनकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला. मामले की जानकारी विदेश में रह रहे वृद्ध के दोनों पुत्रों को हुई तो उन्होंने भी अपने जानने वालों से पिता की तलाश करवायी, लेकिन सफलता नहीं मिली.

नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप: बताया जाता है कि रविवार को गांव के कुछ किसान खेत घूमने आहर की तरफ गए थे. ग्रामीणों ने देखा कि आहर में एक नर कंकाल पड़ा हुआ है. किसानों ने मामले की जानकारी फौरन गांव के लोगों को दी. थोड़ी ही देर में आहर के पास लोगों की भीड़ उमड़ गई. घटनास्थल पर मिले कपड़ों से पहचान की गई. घरवालों के मुताबिक गायब वृद्ध मानसिक रूप से कमजोर हो गए थे. अंदेशा जताया जा रहा है कि शौच के दौरान आहर में गिरने से उनकी मौत हो गई होगी.

"कंकाल बरामदगी के बाद मामले की जांच हुई. परिजनों ने शव की पहचान की है. मामले में जांच आदि के लिए परिजनों के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया. अगर आवेदन मिलता है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -नितीश कुमार, थानाध्यक्ष, कृष्णाब्रह्म

बक्सर: बिहार के बक्कर में कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवा गांव में आहर के पास नर कंकाल मिलने हड़कंप मच गया है. घटनास्थल पर पहुंची कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल से कपड़े व जूता भी बरामद किया है. कंकाल की पहचान सोवा गांव निवासी 85 वर्षीय गुप्तेश्वर महतो के रूप में की गई है. वह पिछले दो सप्ताह से लापता थे. पुलिस ने नर कंकाल को जब्त कर लिया और बाद में परिजनों के हवाले कर दिया.

बक्सर में मिला नरकंकाल: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोवा गांव निवासी गुप्तेश्वर महतो बीते 11 दिसंबर को घर से निकले थे. वह घर लौटकर नहीं आए. इसी बीच परिजनों द्वारा उनकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला. मामले की जानकारी विदेश में रह रहे वृद्ध के दोनों पुत्रों को हुई तो उन्होंने भी अपने जानने वालों से पिता की तलाश करवायी, लेकिन सफलता नहीं मिली.

नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप: बताया जाता है कि रविवार को गांव के कुछ किसान खेत घूमने आहर की तरफ गए थे. ग्रामीणों ने देखा कि आहर में एक नर कंकाल पड़ा हुआ है. किसानों ने मामले की जानकारी फौरन गांव के लोगों को दी. थोड़ी ही देर में आहर के पास लोगों की भीड़ उमड़ गई. घटनास्थल पर मिले कपड़ों से पहचान की गई. घरवालों के मुताबिक गायब वृद्ध मानसिक रूप से कमजोर हो गए थे. अंदेशा जताया जा रहा है कि शौच के दौरान आहर में गिरने से उनकी मौत हो गई होगी.

"कंकाल बरामदगी के बाद मामले की जांच हुई. परिजनों ने शव की पहचान की है. मामले में जांच आदि के लिए परिजनों के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया. अगर आवेदन मिलता है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -नितीश कुमार, थानाध्यक्ष, कृष्णाब्रह्म

ये भी पढ़ें

Buxar News : बक्सर में नहर में मिला वृद्ध का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त

Buxar News: गंगा ब्रिज पर मिला बस कंडक्टर का शव, हर्ट अटैक से मौत की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.