बक्सर: बिहार के बक्सर में रेलवे ट्रैक पर आपस में ट्रैक मेंटिनेंस मशीन टकरा गई. दानापुर-पण्डित दीनदयाल रेलवे लाइन (Danapur Pandit Deendayal Railway Line) स्थित चौसा में बीसीएम मशीन (ट्रैक मेंटिनेंस करने वाली मशीन) आपस में टकरा गई. जिसमें एक फिटर गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे साथियों द्वारा उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. रेलवे कर्मियों की सूचना पर आनन-फानन में पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. माना जा रहा है कि चालकों की लापरवाही से यह घटना हुई है. जिसकी जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी.
ये भी पढे़ं- रेलवे ट्रैक पर फंसे ट्रक से टकराई ट्रेन, देखें फिर क्या हुआ
ट्रैक मेंटिनेंस मशीन आपस में टकराई : मिली जनकारी के अनुसार, चौसा रेलवे स्टेशन (Chausa Railway Station In Buxar) के पश्चिमी लूप लाइन में ट्रैक मेंटिनेंस करने वाली ब्लास्टिंग क्लियरिंग मशीन और सीएसएम मशीन आपस में टकरा गई. जिसमें एक फिटर जो यूपी के गाजीपुर कैथवली गांव निवासी जितेंद्र कुमार (40 वर्ष) है, वो झटका खाकर मशीन के पैनल पर गिर गए. जिनके सीने में गम्भीर चोटें आई हैं. जिसके बाद साथियों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद दानापुर मण्डल के डीआरएम प्रभात कुमार भी पहुंच कर इसकी जांच की और लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
हादसे में एक एक फिटर घायल : बताया जा रहा है कि इसमें लापरवाही मशीन को चलाने वालों की है. माना जा रही है कि दोनों मेंटिनेंस मशीने ट्रैक पर काफी कम दूरी पर चल रही थी. तभी पीछे वाली मशीन ने आगे वाली मशीन में जोरदार टक्कर मार दिया. हालांकि इसमें सावर अन्य मजदूर, मैकेनिक बाल-बल बच गए. लेकिन एक फिटर झटका खाकर पैनल पर गिरकर जख्मी हो गया. जिसकी स्थिति अभी सामान्य बताई जा रही है. मौके पर पहुंचे अधिकारी इसकी जांच में लगे हुए हैं.