बक्सर: रेल निजीकरण के खिलाफ बुधवार को महागठबंधन नेताओं ने जमुना रोड पर कवलदह पोखरा से मुनीम चौक होते हुए लगभग 6 किलोमीटर तक पैदल विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. महागठबंधन नेताओं ने पैदल मार्च के दौरान सरकार के रेल निजीकरण की नीति का नारेबाजी कर जमकर विरोध किया.
'जारी रहेगा दमनकारी नीति का विरोध'
वहीं, रालोसपा जिलाध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर ने कहा कि हमें एनडीए में लोकतांत्रिक तरीके से काम नहीं करने दिया गया. इसलिए हम एनडीए से अलग हो गए. हम जनता हित में एनडीए से अलग हुए हैं. सत्तापक्ष समाज को बांटने का काम कर रही है. रेल निजीकरण देश के साथ धोखा है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की दमनकारी नीति का विरोध लगातार जारी रहेगा.
'सांप्रदायिक पार्टी से नीतीश ने मिलाया हाथ'
विरोध मार्च में शामिल कांग्रेसी नेता बनवारी मिश्र ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से लोग बेहाल हैं. कल तक बीजेपी को दंगाई पार्टी कहने वाले नीतीश कुमार कुर्सी बचाने के लिए सांप्रदायिक पार्टी से हाथ मिला लिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में निजीकरण को सरकारीकरण किया गया. वहीं, मौजूदा सरकार सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर रही है जिसका हम लगातार विरोध करते रहेंगे.