ETV Bharat / state

Buxar में एक महीने में दूसरी बार महादलित आयोग के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे, बोले- 'दूर दराज के गांव तक नहीं पहुंचा है विकास' - ईटीवी भारत न्यूज

महादलित आयोग के प्रदेश अध्यक्ष संतोष निराला एक महीने में दूसरी बार बक्सर पहुंचे. उन्होंने महादलित बस्तियों का निरीक्षण करने के बाद समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी समेत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई. पढ़ें पूरी खबर...

महादलित आयोग के प्रदेश अध्यक्ष संतोष निराला
महादलित आयोग के प्रदेश अध्यक्ष संतोष निराला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 7:12 PM IST

महादलित आयोग के प्रदेश अध्यक्ष संतोष निराला

बक्सर: महादलित आयोग के प्रदेश अध्यक्ष संतोष निराला एक महीने में दूसरी बार बिहार के बक्सर पहुंचे. उन्होंने कई महादलित बस्तियों का निरीक्षण किया.उसके बाद समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी समेत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि इस समाज के लोगों के उत्थान के लिए राज्य सरकार के द्वारा दर्जनों योजनाएं चलाई जा रही है. इसके बावजूद दूर दराज के गांवों की विकास की योजना नहीं पहुंची है.

ये भी पढ़ें: Buxar News : 'देश में अनुसूचित जाति-जनजाति समाज की हालत बदतर'- संतोष निराला


"समाज के सबसे पिछले पायदान पर बैठे हुए अनुसूचित जाति जनजाति समाज के जो लोग हैं, उनको कैसे मुख्य धारा में लाया जाए और वह भी विकास के पथ पर आगे बढ़ें. सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कौन-कौन सी योजनाओं का उन्हें कितना लाभ मिल रहा है. इन तमाम बातों को लेकर जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की गई है" -संतोष निराला, प्रदेश अध्यक्ष, महादलित आयोग

बक्सर में महादलित टोला का निरीक्षण: महादलित आयोग के प्रदेश अध्यक्ष संतोष निराला ने कहा कि कई ऐसे गांव और टोले हैं. जहां अभी भी पक्की नाली गली का इंतजाम नहीं हो पाया है. प्रदेश के तमाम छोटे-छोटे टोलों में रह रहे इस समाज के लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा कई योजना चलाई जा रही है. सात निश्चय योजना के तहत पक्की नाली, गली से लेकर शुद्ध पेयजल के साथ ही स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए कई योजना शामिल है. मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत उनको वाहन उपलब्ध कराया जा रहा रहा है.

अभी भी दूर दराज के गांव तक नहीं पहुंचा है विकास: वहीं जब संतोष निराला ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस बात की सूचना हमें भी है कि कई ऐसे गांव और टोला हैं. जहां अभी भी पक्की नाली गली का इंतजाम नहीं हो पाया है. शुद्ध पेयजल उनके लिए सपना है. राज्य सरकार के द्वारा जो सात निश्चय योजना चलाई जा रही है. उसके तहत इन गांव और टोले का विकास क्यों नहीं हो पाया. इस बात की समीक्षा की जाएगी और जल्द से जल्द उसको दुरुस्त किया जाएगा. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में बदलाव हो.

महादलित आयोग के प्रदेश अध्यक्ष संतोष निराला

बक्सर: महादलित आयोग के प्रदेश अध्यक्ष संतोष निराला एक महीने में दूसरी बार बिहार के बक्सर पहुंचे. उन्होंने कई महादलित बस्तियों का निरीक्षण किया.उसके बाद समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी समेत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि इस समाज के लोगों के उत्थान के लिए राज्य सरकार के द्वारा दर्जनों योजनाएं चलाई जा रही है. इसके बावजूद दूर दराज के गांवों की विकास की योजना नहीं पहुंची है.

ये भी पढ़ें: Buxar News : 'देश में अनुसूचित जाति-जनजाति समाज की हालत बदतर'- संतोष निराला


"समाज के सबसे पिछले पायदान पर बैठे हुए अनुसूचित जाति जनजाति समाज के जो लोग हैं, उनको कैसे मुख्य धारा में लाया जाए और वह भी विकास के पथ पर आगे बढ़ें. सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कौन-कौन सी योजनाओं का उन्हें कितना लाभ मिल रहा है. इन तमाम बातों को लेकर जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की गई है" -संतोष निराला, प्रदेश अध्यक्ष, महादलित आयोग

बक्सर में महादलित टोला का निरीक्षण: महादलित आयोग के प्रदेश अध्यक्ष संतोष निराला ने कहा कि कई ऐसे गांव और टोले हैं. जहां अभी भी पक्की नाली गली का इंतजाम नहीं हो पाया है. प्रदेश के तमाम छोटे-छोटे टोलों में रह रहे इस समाज के लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा कई योजना चलाई जा रही है. सात निश्चय योजना के तहत पक्की नाली, गली से लेकर शुद्ध पेयजल के साथ ही स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए कई योजना शामिल है. मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत उनको वाहन उपलब्ध कराया जा रहा रहा है.

अभी भी दूर दराज के गांव तक नहीं पहुंचा है विकास: वहीं जब संतोष निराला ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस बात की सूचना हमें भी है कि कई ऐसे गांव और टोला हैं. जहां अभी भी पक्की नाली गली का इंतजाम नहीं हो पाया है. शुद्ध पेयजल उनके लिए सपना है. राज्य सरकार के द्वारा जो सात निश्चय योजना चलाई जा रही है. उसके तहत इन गांव और टोले का विकास क्यों नहीं हो पाया. इस बात की समीक्षा की जाएगी और जल्द से जल्द उसको दुरुस्त किया जाएगा. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में बदलाव हो.

Last Updated : Sep 11, 2023, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.