बक्सर: जिले में होली पर्व पर लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. वहीं, शराब तस्कर भी तस्करी के रोज नए-नए हथकंडे अपना रहें हैं. लेकिन पुलिस भी शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी सिलसिले में इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पसहरा लख के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने लग्जरी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी है.
1000 बोतल शराब की गई बरामद
होली पर्व पर सुरक्षा को लेकर इटाढ़ी पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. वाहन जांच के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक लग्जरी कार को रोका. जिसमें जांच के दौरान पुलिस ने 1000 बोतलें विदेशी शराब बरामद की. लेकिन कार चालक फरार हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि वाहन के नंबर के आधार पर पुलिस पता लगाने में जुट गई है कि यह खेप किसकी है. कहां ले जाई जा रही थी. उन्होंने बताया कि शराब तस्करों के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी है. साथ ही कहा कि जल्द से जल्द जांच कर के शराब तस्करों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.