ETV Bharat / state

RJD में टूट से जेडीयू MLA गदगद, कहा- यह तो ट्रेलर है फिल्म अभी बाकी है - JDU नेता

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी में हुई टूट पर जेडीयू नेता ने कहा कि चुनाव बाद लालटेन उठाने के लिए भी कोई कार्यकर्ता नहीं मिलेगा और 12 विधायकों के साथ विपक्ष के नेता तेजस्वी रहेंगे.

बक्सर
बक्सर
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 7:32 PM IST

बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी में हुई टूट से जेडीयू नेता ददन पहलवान गदगद हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव बाद लालटेन उठाने के लिए भी कोई कार्यकर्ता नहीं मिलेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि आरजेडी के बाद अब कांग्रेस में भगदड़ मचेगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एक बार एनडीए की सरकार बनेगी और 12 विधायकों के साथ विपक्ष के नेता तेजस्वी रहेंगे.

दरअसल, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने और आरजेडी के 5 एमएलसी के जेडीयू में शामिल होने से जेडीयू खेमे में उत्साह है.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या कहते हैं जेडीयू विधायक
जेडीयू के विधायक ददन पहलवान ने आरजेडी पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद आरजेडी पूरी तरह से बिखर गई है. जिसका मंगलवार को ट्रेलर देखने को मिला है. कोई भी आरजेडी के सीनियर नेता तेजस्वी का नेतृत्व स्वीकार नहीं करेगा. रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देकर यह स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव आते-आते आरजेडी पूरी तरह से परिवार की पार्टी बनकर रह जायेगी.

buxar
ददन पहलवान, विधायक, जेडीयू

'कांग्रेस के दर्जनों विधायक जल्द ही शामिल होंगे जेडीयू में'
विधायक ददन पहलवान ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा कि जगदानन्द सिंह एमएलसी बनने की लालच में उस पार्टी में सटे हुए हैं. जिस दिन उन्हें भी ऐसा लगने लगेगा कि अब वह एमएलसी नहीं बन पाएंगे तो वे भी अपना सम्मान बचाने के लिए किनारा कर लेंगे, क्योंकि आरजेडी में सीनियर नेताओं की कोई इज्जत नहीं है.

बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी में हुई टूट से जेडीयू नेता ददन पहलवान गदगद हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव बाद लालटेन उठाने के लिए भी कोई कार्यकर्ता नहीं मिलेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि आरजेडी के बाद अब कांग्रेस में भगदड़ मचेगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एक बार एनडीए की सरकार बनेगी और 12 विधायकों के साथ विपक्ष के नेता तेजस्वी रहेंगे.

दरअसल, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने और आरजेडी के 5 एमएलसी के जेडीयू में शामिल होने से जेडीयू खेमे में उत्साह है.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या कहते हैं जेडीयू विधायक
जेडीयू के विधायक ददन पहलवान ने आरजेडी पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद आरजेडी पूरी तरह से बिखर गई है. जिसका मंगलवार को ट्रेलर देखने को मिला है. कोई भी आरजेडी के सीनियर नेता तेजस्वी का नेतृत्व स्वीकार नहीं करेगा. रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देकर यह स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव आते-आते आरजेडी पूरी तरह से परिवार की पार्टी बनकर रह जायेगी.

buxar
ददन पहलवान, विधायक, जेडीयू

'कांग्रेस के दर्जनों विधायक जल्द ही शामिल होंगे जेडीयू में'
विधायक ददन पहलवान ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा कि जगदानन्द सिंह एमएलसी बनने की लालच में उस पार्टी में सटे हुए हैं. जिस दिन उन्हें भी ऐसा लगने लगेगा कि अब वह एमएलसी नहीं बन पाएंगे तो वे भी अपना सम्मान बचाने के लिए किनारा कर लेंगे, क्योंकि आरजेडी में सीनियर नेताओं की कोई इज्जत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.