बक्सरः बिहार में बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर सत्तापक्ष विपक्ष के निशाने पर है. साथ ही विपक्ष सीएम की हरियाली यात्रा पर भी सवाल खड़े कर रहा है. वहीं, जेडीयू नेता नीतीश कुमार के बचाव में उतर गए हैं. विपक्ष के हमलावर तेवर पर पूर्व जेडीयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने आरजेडी के शासनकाल की तुलना में वर्तमान सरकार को कानून-व्यवस्था के मामले में बेहतर बताया है.
बक्सर के पूर्व जेडीयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने महागठबंधन नेताओं पर करारा हमला किया है. उन्होंने कहा कि इस देश में खराब शासन के लिए लालू और राबड़ी देवी के कार्यकाल को याद किया जाता है, जिसे जंगलराज की संज्ञा दी गई है. जेडीयू नेता ने कहा कि नीतीश सरकार के शासनकाल पर वही लोग सवाल खड़े कर रहे हैं, जिनके समय में अपराधी बेलगाम थे. वहीं, सुशासन की सरकार में अपराध करने वालों को पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचाती है.
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में CM ने अपने सहयोगियों से पूछा क्या हाल है? तो उन्हें कुछ ये मिला जवाब...
'जनता तय करेगी जंगलराज पसंद है या सुशासन'
जेडीयू नेता अशोक सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के सुशासन के राज में सभी अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है. अपराधी चाहे कितना भी रसूखदार क्यों न हो, उस पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस को खुली छूट दी गई है. जेडीयू नेता के मुताबिक बिहार की जनता 2020 विधानसभा चुनाव में तय करेगी कि जंगलराज पसंद है या सुशासन का राज चाहते हैं. बता दें कि हालिया दिनों में अपराध के बढ़ते मामलों को लेकर नीतीश सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है. वहीं, विपक्ष के हमले से निपटने के लिए नीतीश सरकार के मंत्री से लेकर जेडीयू नेता मैदान में उतर गए हैं.