बक्सर: कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के बाद रेलवे की ओर से 1 जून से 200 यात्री ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. जिसके बाद 22 मई से अब तक बक्सर रेलवे स्टेशन से 130 लोगों ने दिल्ली और कोलकाता के लिए रिजर्वेशन कराया है.
बता दें कि बिहार से गुजरने वाली ट्रेनों में एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कोच होंगे, जो पूरी तरह से आरक्षित होगा. वहीं, कोई भी यात्री वेटिंग टिकट के साथ यात्रा नहीं कर पाएंगे. साथ ही इन ट्रेनों का किराया भी सामान्य होगा.
बक्सर से होकर जाने वाली मुख्य ट्रेनें:
1 जून से बक्सर रेलवे स्टेशन से होकर जाने वाली मुख्य ट्रेनों में
- 02392/91 नई दिल्ली-राजगीर -श्रमजीवी एक्सप्रेस
- 02792/91 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
- 02381/ 82 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
- 05955/ 56 डिब्रूगढ़-दिल्ली- ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस ट्रेन सम्मेत कई ट्रेनों का ठहराव होगा.
बुकिंग पदाधिकारी ने दी जानकारी
टिकट बुकिंग को लेकर बुकिंग पदाधिकारी मो. नईम अहमद ने बताया कि 1 जून से ट्रेनों के परिचालन को लेकर हरेक दिन 15 से 20 लोग टिकट रिजर्वेशन करवाने के लिए आ रहे हैं. वहीं, लॉकडाउन के कारण जो ट्रेने रद्द हो गई थी, उस टिकट को कैंसिलेशन कराने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. स्टेशन आ रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए एक के जगह 2 काउंटर को चालू किया गया है. जिससे कि भीड़ न लगे. साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी यात्री से टिकट कैंसिलेशन का चार्ज नहीं लिया जा रहा है.