बक्सर: जिले में गंगा नदी उफान पर है. बीते 15 दिनों से दियारांचल क्षेत्र में घुसे गंगा के पानी के कारण दियारांचल क्षेत्र के कई गांवों में नदी ने तांडव मचा रखा है. वहीं, ग्रामीण जिला प्रशासन पर किसी भी तरह की मदद नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं.
त्राहिमाम कर रहे ग्रामीण
गंगा नदी के रौद्र रूप धारण करने के कारण दियारांचल क्षेत्र के कई गांव इसकी चपेट में आ गए हैं. बाढ़ का कहर झेल रहे ग्रामीण त्राहिमाम कर रहे हैं. पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी घुसने के कारण मवेशियों को चारा नहीं मिल पा रहा है. इस कारण कई मवेशियों की मौत हो चुकी है. ग्रामीणों का ये भी कहना है कि गांव में जलजमाव होने के कारण सांपों ने यहां शरण ले रखी है. गांव में शरण लिए ये सांप अबतक कई लोगों को मौत की नींद सुला चुके हैं.
नहीं पहुंचे अधिकारी
बाढ़ का कहर झेल रहे ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. ग्रामीणों को आरोप है कि बीते 15 दिनों से गांव में बाढ़ का पानी भरा हुआ है. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से उनकी कोई मदद नहीं की गई है. आरोप है कि 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी उनकी खबर लेने नहीं आया है.
सरकार से मदद की गुहार
ग्रामीणों ने बताया कि चारों तरफ पानी भरने के कारण गांव से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. घर में रखा राशन भी खत्म हो चुका है. उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिनों से प्रशासन को कई बार सूचना दे चुके हैं. लेकिन कोई भी अधिकारी उनकी खबर लेने नहीं आया है. ग्रामीणों का कहना है कि डर के कारण 15 दिनों से नींद नहीं आ रही है. काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से उनकी कोई मदद नहीं की जा रही है. इसलिए उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.