ETV Bharat / state

बक्सर: जमीन विवाद में चली 100 राउंड गोलियां, 5 की हालत गंभीर - firing

जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी बसवली गांव में जमीन विवाद को लेकर लगभग 100 राउंड गोलियां चली. इस घटना में पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.

buxar
buxar
author img

By

Published : May 18, 2020, 7:46 PM IST

Updated : May 19, 2020, 8:44 PM IST

बक्सर: जिले के औधोगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी बसवली गांव में जमीन विवाद में सैंकड़ों राउंड फायरिंग की गई. इस फायरिंग से लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे. जमीन बंटवारे को लेकर हुई इस फायरिंग में एक ही पक्ष के पांच लोग गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार छोटकी बसवली गांव में, रामसागर यादव और मुसाफिर यादव के बीच सोमवार को जमीन का बंटवारा हुआ. बंटवारे के बाद एक पक्ष के लोग जैसे ही अपने घर पहुंचे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इसमें एक ही पक्ष के पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. देखते ही देखते पूरे गांव में चीख पुकार मच गई.

लगभग 100 राउंड चली गोली
घटना की जनकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी लालबिहारी यादव ने बताया कि जमीन बंटवारा कर घर जाने के दौरान राजू यादव अपने समर्थकों के साथ मिलकर गोलियां बरसाने लगा. उनकी तरफ से लगभग 100 राउंड फायरिंग की गई, जिसमे एक ही पक्ष के पांच लोग घायल हो गए. वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर बीएन चौबे ने बताया कि गोली लगने से घायल पांच लोगों को सदर अस्पताल में लाया गया. इनके प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. सभी की स्थिति गम्भीर बनी हुई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि, जमीनी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. इसमें एक ही पक्ष के 5 लोंगो को गोली लगी है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

बक्सर: जिले के औधोगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी बसवली गांव में जमीन विवाद में सैंकड़ों राउंड फायरिंग की गई. इस फायरिंग से लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे. जमीन बंटवारे को लेकर हुई इस फायरिंग में एक ही पक्ष के पांच लोग गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार छोटकी बसवली गांव में, रामसागर यादव और मुसाफिर यादव के बीच सोमवार को जमीन का बंटवारा हुआ. बंटवारे के बाद एक पक्ष के लोग जैसे ही अपने घर पहुंचे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इसमें एक ही पक्ष के पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. देखते ही देखते पूरे गांव में चीख पुकार मच गई.

लगभग 100 राउंड चली गोली
घटना की जनकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी लालबिहारी यादव ने बताया कि जमीन बंटवारा कर घर जाने के दौरान राजू यादव अपने समर्थकों के साथ मिलकर गोलियां बरसाने लगा. उनकी तरफ से लगभग 100 राउंड फायरिंग की गई, जिसमे एक ही पक्ष के पांच लोग घायल हो गए. वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर बीएन चौबे ने बताया कि गोली लगने से घायल पांच लोगों को सदर अस्पताल में लाया गया. इनके प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. सभी की स्थिति गम्भीर बनी हुई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि, जमीनी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. इसमें एक ही पक्ष के 5 लोंगो को गोली लगी है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : May 19, 2020, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.