बक्सर: बिहार के बक्सर में बीते 24 तारीख को एसजेवीएन कर्मी हरेराम कुमार को लूट के दौरान गोली मार दी गई थी. पुलिस ने जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. पूरे मामले का खुलासा करते हुए बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि एसजेवीएन कर्मी हरेराम कुमार चौसा पावर प्लांट से काम कर घर जा रहे थे. तभी जमुना पोखरा के पास चार अज्ञात अपराधियों के द्वारा मोबाइल और पैसा छिनने क्रम में गोली मार दिया गया था. इस संबंध में 4 अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पांच बदमाश गिरफ्तार (Five Miscreants Arrested) किया गया है.
ये भी पढ़ें- Patna News: ट्रेन में चेन स्नेचिंग कर टूथपेस्ट के डब्बे में छिपाता था, WB के 8 स्नैचर गिरफ्तार
लूट और फायरिंग मामले का खुलासा: एसपी ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना के उद्वेभदन एवं कांड में सम्मिलित अपराधकर्मीयो की गिरफ्तार हेतू एक विशेष टीम गठित की गई. गठित टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में और गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम रोहनी भान के पास अपराधियों को कांड में प्रयुक्त किये गये मोटरसाईकिल, 3 हथियार और 5 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया.
फोन छीनने के क्रम में मारी गोली: गिरफ्तार किए गए चारों अपराधियों ने 24 मई को हरेराम कुमार से मोबाईल छिनने के क्रम में गोली और अन्य जगहों पर मोटरसाईकिल छिनने का प्रयास किया और हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की बात स्वीकार की है. पूछताछ के क्रम में कांड में प्रयुक्त किया गया. बाइक रामगढ़ थाना (कैमूर) से चोरी की गई थी. कांड में प्रयुक्त एक हथियार इनके मित्र सागर राय जो थाना राजपूर जिला- बक्सर का रहनेवाला है. गिरफ्तार कर किया गया है. आरोपी शिवम का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है.
सभी पुलिस कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित: एसपी ने कहा कि टीम में शामिल सभी पदाधिकारी और पुलिसकर्मी को पुरुस्कृत किया जायेगा. गिरफ्तार अपराधियों में मनोज कुमार उर्फ गोलू, पुत्र बुद्धि राम पासवान, ग्राम नागपुर, शिवम पाठक पुत्र जीतेन्द्र पाठक ग्राम गजधरा, विवेक कुमार पुत्र उमाशंकर राजभर, ग्रामी तीयरा, (तीनों थाना राजपुर) एवं मोहित राय पिता कृष्ण बिहारी राय ग्राम हकीमपुर, थाना इटाढ़ी शामिल है.
सभी को भेजा गया जेल: इन सभी को शनिवार के दिन राजपुर थाना के ही रोइनी भान गांव के समीप गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में इन सभी ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की. इनके द्वारा बताया गया कि हमें हथियार सागर राय पुत्र स्व कृष्णकांत राय, ग्राम डेहरी, थाना राजपुर ने दिए थे. पुलिस ने उस युवक को भी गिरफ्तार किया है. इन सभी को कागजी कार्रवाई करने के उपरांत रविवार को जेल भेज दिया गया.