बक्सर: भारतीय रेल की ओर से किसान स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इस ट्रेन से किसानों के लिए परिवहन योग्य सामान भेजे जाएंगे. केंद्रीय बजट 2020-21 में किए गए वादे के अनुसार इसकी शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में ये ट्रेन महाराष्ट्र से चलकर बक्सर पहुंची. जहां बीजेपी नेताओं ने गाड़ी के गार्ड और ड्राइवर का स्वागत किया और पीएम मोदी का धन्यवाद दिया.
हालांकि स्टेशन पर मौजूद यात्री भी इस ट्रेन को देखकर हैरान रह गए कि जिस ट्रेन को किसान के नाम पर चलाया जा रहा है. उस ट्रेन पर ना तो किसान रेल का कोई बोर्ड था और ना ही ट्रेन का कोई नंबर. बताया जाता है कि देश के किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए भारत सरकार की ओर से यह स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. इस ट्रेन के माध्यम से किसान अपने फसल, फल, सब्जी, दूध ,चावल, गेहूं, दाल और अन्य वस्तुओं को देश के किसी भी बड़े से बड़े बाजार में कम किराये पर ले जाकर बेच सकते हैं. इससे उसकी आमदनी बढ़ेगी.
कांग्रेस नेता ने कसा तंज
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले देश की पहली किसान रेल को भारत सरकार की ओर से बिहार भेजने पर कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर तंज कसा है. कांग्रेस नेता गोपाल त्रिवेदी ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी का यह ट्रेन चुनाव का ईवीएम लेकर बक्सर आई हुई है. लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हो जाएगा, यह ट्रेन भी स्ट्रांग रूम में सील हो जाएगी. इसी कारण से इस ट्रेन पर नाम और नंबर नहीं लिखा हुआ है, जिससे कि इसको ट्रेस किया जा सके.
विपक्ष पर पलटवार
बक्सर में इस ट्रेन का ठहराव दिए जाने पर बीजेपी नेता राजन तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और आमदनी को दुगनी करने में यह ट्रेन मील का पत्थर साबित होगी. क्योंकि इस ट्रेन से बिहार के किसान देश के किसी भी बड़े से बड़े बाजार में अपने उत्पादन को कम किराये पर ले जाकर बेच सकते हैं और अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं, किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सुशील राय ने कहा कि विपक्ष का काम ही है कहना. खुद तो कुछ किए नहीं और जब कोई दूसरा करता है तो उस पर सवाल उठाते रहते हैं. विकास पर सियासत नहीं होनी चाहिए.