बक्सर: बिहार के बक्सर में उत्पाद विभाग की टीम ने वीर कुंवर सिंह सेतु से 50 लाख की शराब लदे कंटेनर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक सप्ताह के अंदर उत्पाद विभाग की टीम को यह दूसरी बड़ी सफलता मिली है, जिससे शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. चंडीगढ़ से लेकर आ रहे इस शराब को तस्कर पटना में खपाने की तैयारी में थे, उससे पहले ही उत्पाद विभाग की टीम ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है.
क्या कहते है अधिकारी: उत्पाद विभाग के एसपी देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि "देर रात से ही उत्पाद विभाग की टीम इस ट्रक को पकड़ने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ एक-एक वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान यह बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप लेकर कंटेनर बक्सर के रास्ते पटना जा रहा है."
बड़ा शराब कारोबारियों का नेटवर्क: वहीं उन्होंने बताया कि शराब के इस गोरख धंधे में पकड़ी गई गाड़ियो और तस्करों के आधार पर जब इसके तह तक अधिकारी पहुंचे, तो पता चला कि बड़े लोग इस कारोबार से जुड़े हैं, जिनका नेटवर्क काफी बड़ा है. कई कंपनियों से उनलोगों ने डील कर रखी है. एक वाहन को एक दर्जन लोगों के हाथों बेचने के लिए कागजात तैयार किए जाते हैं. जिससे उन तक पुलिस न पहुंच सके लेकिन पुलिस उनके जड़ो तक पहुंच चुकी है और उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है.
बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग कर रही छापेमारी: गौरतलब हो कि बक्सर में बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम दो महीने के अंदर 15 करोड़ से अधिक का शराब जब्त कर चुकी है. इसके बाद भी शराब माफियाओं का मोनोबल इतना हाई है कि अगले दिन फिर शराब की एक बड़ी कंटेनर को बक्सर के रास्ते बिहार के अलग-अलग इलाके में भेजते हैं. जिनका नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ यूपी के तमाम बॉर्डर इलाकों में स्कैनर के साथ चौकस है. जिसका परिणाम है कि लगातार शारब तस्कर पकड़े जा रहे है.