बक्सर: प्रदेश में दहेज के खिलाफ कड़ा कानून है. इसके बाद भी दहेज प्रताड़ना का मामला थम नहीं रहा है. जिले में एक विवाहिता को उसके पति ने तेजाब से जला दिया है. इससे वह बुरी तरह से जल गई है. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामला जिले के डुमराव थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र की एक युवती का विवाह दो साल पहले इटाढ़ी थाना के हरपुर गांव में हुआ था. शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले एक सोने की चेन के लिए विवाहिता को हमेशा प्रताड़ित करने लगे. प्रताड़ना से परेशान मायकेवालों ने विवाहिता को घर बुला लिया. आरोपी पति अपने ससुराल पहुंचा और रात में सोते समय पत्नी के ऊपर तेजाब डाल दिया. जिससे वो बुरी तरह झुलस गई.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि महिला की पीठ छोड़कर सभी अंग जल चुके हैं. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है.