ETV Bharat / state

बक्सर में गंगा किनारे लगा शवों का ढेर, DM ने कहा- बहकर आई लाशें, किया जा रहा अंतिम संस्कार - buxar dm

बक्सर में चौसा के महादेवा घाट पर दर्जनों लाशें मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. जिलाधिकारी अमन समीर ने बयान देते हुए कहा कि जल प्रवाह के माध्यम से ये लाशें यहां पहुंची हैं. यथासंभव सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

बक्सर डीएम
बक्सर डीएम
author img

By

Published : May 10, 2021, 6:25 PM IST

Updated : May 10, 2021, 6:42 PM IST

बक्सरः चौसा के महदेवा घाट पर 4 दर्जन से अधिक लाशें एक किलोमीटर के दायरे में बिखरी पड़ी मिली हैं. गिद्ध और कुत्ते शवों को नोच-नोच कर अपना आहार बना रहे हैं. इससे गंगा घाट किनारे का नजारा और भी वीभत्स हो गया है. चौसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने ईटीवी भारत से इस बात की पुष्टि की है.

संदेह जताया जा रहा है कि जिन लोगों की कोरोना काल में घर में ही मौत हो गयी, उन्हें गंगा किनारे परिजनों द्वारा फेंक दिया गया. आशंका है कि ये लाशें उत्तर प्रदेश से बहकर आयी हैं. गंगा नदी के महदेवा घाट पर गंगा में दर्जनों लाशों के तैरते हुए पाए जाने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. जिलाधिकारी अमन समीर ने इस मामले पर अपना बयान दिया है.

देखें वीडियो

"घाट पर लाशें मिलने के बाद अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. जिसमें ये पाया गया कि जल प्रवाह के माध्यम से चौसा घाट पर लाशें पहुंच गयी हैं. चूंकि यह घाट बक्सर और उत्तर प्रदेश का बॉर्डर है. इस लिहाज से भी अंचलाधिकारी ने मामले की पड़ताल की. जिसमें ये पाया गया कि बक्सर की लाशें तो घाट पर जलाई जा रही है. वहीं यहां मिलने वाली लाशें जलप्रवाह के माध्यम से बहकर आयी हैं. आज सुबह में करीब 30 की संख्या में लाशें बहकर चौसा घाट पहुंची हैं. यथासंभव सम्मान के साथ शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है."- अमन समीर, जिलाधिकारी, बक्सर

क्या कहते हैं अधिकारी
'बहुत ही बड़ी आपदा है. लाशें गंगा जी के किनारे लगी हुई हैं. इसलिए एक अनुमान लगाया जा रहा है कि लाशें बह कर आ रही हैं. ग्रामीणों ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के बीरपुर और बारे गांव के किनारे-किनारे 500 लाशें लगी हुई हैं. यह आंकड़ा 100-200 भी हो सकता है. यहां जो लाशें हैं, वह भी बह कर आ कर लगी हैं. चूंकि यहां के घाट की जो बनावट है, वह थोड़ी अलग है. महादेवा घाट से लेकर श्मशान घाट के पास कोई भी चीज यहां बह कर आती है, तो यहां आ कर लग जाती है. अभी तक 50 के आसपास की लाशें यहां दिखाई दे रही हैं.' -अशोक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी

ये भी पढ़ें : बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?

ये भी पढ़ें: बक्सर में गंगा नदी किनारे मिल रहे शवों पर पप्पू यादव ने सरकार को घेरा, कहा- 'पूरे मामले की जल्द हो जांच'

ये भी पढ़ें: बक्सर में शवों की दुर्दशा पर कांग्रेस का सरकार पर वार, कहा- 'केंद्र और राज्य में अधर्मी सरकार'

बक्सरः चौसा के महदेवा घाट पर 4 दर्जन से अधिक लाशें एक किलोमीटर के दायरे में बिखरी पड़ी मिली हैं. गिद्ध और कुत्ते शवों को नोच-नोच कर अपना आहार बना रहे हैं. इससे गंगा घाट किनारे का नजारा और भी वीभत्स हो गया है. चौसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने ईटीवी भारत से इस बात की पुष्टि की है.

संदेह जताया जा रहा है कि जिन लोगों की कोरोना काल में घर में ही मौत हो गयी, उन्हें गंगा किनारे परिजनों द्वारा फेंक दिया गया. आशंका है कि ये लाशें उत्तर प्रदेश से बहकर आयी हैं. गंगा नदी के महदेवा घाट पर गंगा में दर्जनों लाशों के तैरते हुए पाए जाने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. जिलाधिकारी अमन समीर ने इस मामले पर अपना बयान दिया है.

देखें वीडियो

"घाट पर लाशें मिलने के बाद अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. जिसमें ये पाया गया कि जल प्रवाह के माध्यम से चौसा घाट पर लाशें पहुंच गयी हैं. चूंकि यह घाट बक्सर और उत्तर प्रदेश का बॉर्डर है. इस लिहाज से भी अंचलाधिकारी ने मामले की पड़ताल की. जिसमें ये पाया गया कि बक्सर की लाशें तो घाट पर जलाई जा रही है. वहीं यहां मिलने वाली लाशें जलप्रवाह के माध्यम से बहकर आयी हैं. आज सुबह में करीब 30 की संख्या में लाशें बहकर चौसा घाट पहुंची हैं. यथासंभव सम्मान के साथ शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है."- अमन समीर, जिलाधिकारी, बक्सर

क्या कहते हैं अधिकारी
'बहुत ही बड़ी आपदा है. लाशें गंगा जी के किनारे लगी हुई हैं. इसलिए एक अनुमान लगाया जा रहा है कि लाशें बह कर आ रही हैं. ग्रामीणों ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के बीरपुर और बारे गांव के किनारे-किनारे 500 लाशें लगी हुई हैं. यह आंकड़ा 100-200 भी हो सकता है. यहां जो लाशें हैं, वह भी बह कर आ कर लगी हैं. चूंकि यहां के घाट की जो बनावट है, वह थोड़ी अलग है. महादेवा घाट से लेकर श्मशान घाट के पास कोई भी चीज यहां बह कर आती है, तो यहां आ कर लग जाती है. अभी तक 50 के आसपास की लाशें यहां दिखाई दे रही हैं.' -अशोक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी

ये भी पढ़ें : बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?

ये भी पढ़ें: बक्सर में गंगा नदी किनारे मिल रहे शवों पर पप्पू यादव ने सरकार को घेरा, कहा- 'पूरे मामले की जल्द हो जांच'

ये भी पढ़ें: बक्सर में शवों की दुर्दशा पर कांग्रेस का सरकार पर वार, कहा- 'केंद्र और राज्य में अधर्मी सरकार'

Last Updated : May 10, 2021, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.