ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर: DM ने किया आइसोलेशन सेंटर का औचक निरीक्षण, कमियों को लेकर दिए निर्देश - आइसोलेशन सेंटर

23 जुलाई को इस आइसोलेशन सेंटर में मरीजों को मिल रही जली रोटी, सब्जी और बर्बाद हो रहे खाने की खबर ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाई गई थी. इसी खबर को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने इस आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया.

buxar
buxar
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 4:12 PM IST

बक्सर: शनिवार देर रात जिलाधिकारी अमन समीर, उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार और पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने पुराने सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. जिससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में वहां पहुंचे सिविल सर्जन समेत स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी आइसोलेशन सेंटर के बाहर खड़े होकर अधिकारियों के निकलने का इंतजार करते रहे.

घंटों आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण करने के बाद बाहर निकलने के बाद डीएम ने आइसोलेशन सेंटर में मरीजों की शिकायत को सही माना.

सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना जांच शुरू
आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने बताया कि मरीजों को गरम पानी एवं अन्य चीजों को लेकर कुछ परेशानियां थी, जिसे दूर कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार इस आइसोलेशन सेंटर को कोविड-19 हॉस्पिटल के रूप में तब्दील किया जाएगा. इस आइसोलेशन सेंटर में जो दो वेंटीलेटर है, उसके लिए टेक्नीशियन का व्यवस्था की जा रही है. आज से जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना जांच का काम भी शुरू हो जाएगा.

जिला प्रशासन ने लिया खबर का संज्ञान
बता दें कि 23 जुलाई को इस आइसोलेशन सेंटर में मरीजो को मिल रही जली रोटी, सब्जी और बर्बाद हो रहे खाने की खबर ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाया गया था. इसी खबर को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने इस आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया है. वहीं जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए आइसोलेशन सेंटर की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इसके लिए भवनों को चयनित करने के साथ ही साथ वहां सारे सुविधाओं को भी बहाल किया जा रहा है. ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को वहां भी आइसोलेट किया जा सके.

बक्सर: शनिवार देर रात जिलाधिकारी अमन समीर, उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार और पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने पुराने सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. जिससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में वहां पहुंचे सिविल सर्जन समेत स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी आइसोलेशन सेंटर के बाहर खड़े होकर अधिकारियों के निकलने का इंतजार करते रहे.

घंटों आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण करने के बाद बाहर निकलने के बाद डीएम ने आइसोलेशन सेंटर में मरीजों की शिकायत को सही माना.

सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना जांच शुरू
आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने बताया कि मरीजों को गरम पानी एवं अन्य चीजों को लेकर कुछ परेशानियां थी, जिसे दूर कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार इस आइसोलेशन सेंटर को कोविड-19 हॉस्पिटल के रूप में तब्दील किया जाएगा. इस आइसोलेशन सेंटर में जो दो वेंटीलेटर है, उसके लिए टेक्नीशियन का व्यवस्था की जा रही है. आज से जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना जांच का काम भी शुरू हो जाएगा.

जिला प्रशासन ने लिया खबर का संज्ञान
बता दें कि 23 जुलाई को इस आइसोलेशन सेंटर में मरीजो को मिल रही जली रोटी, सब्जी और बर्बाद हो रहे खाने की खबर ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाया गया था. इसी खबर को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने इस आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया है. वहीं जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए आइसोलेशन सेंटर की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इसके लिए भवनों को चयनित करने के साथ ही साथ वहां सारे सुविधाओं को भी बहाल किया जा रहा है. ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को वहां भी आइसोलेट किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.